scriptविशेषज्ञों ने दी एमवैट एमनेस्टी की जानकारी | Experts The Mammoth Amnesty Information | Patrika News
मुंबई

विशेषज्ञों ने दी एमवैट एमनेस्टी की जानकारी

मतदान स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान

मुंबईMay 06, 2019 / 06:21 pm

Devkumar Singodiya

मतदान स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान

मतदान स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान

मुंबई. स्टडी सर्किल मीटिंग का आयोजन रविवार को अंधेरी-कुर्ला रोड स्थित एक होटल में किया गया। सीए रजत तलाटी ने एमवैट एमनेस्टी स्कीम 2019 और सीए मनीस गाढिया ने रियल एस्टेट में जीएसटी के मुद्दे पर वक्तव्य पेश किया। वक्ता ने एमनेस्टी स्कीम को फायदेमंद बताते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम मेें जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त सीएम काम्बले ने एमनेस्टी स्कीम की महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में विस्तार से बताया। अन्य वक्ताओं ने भी स्कीम की तकनीकी चीजों से लोगों को अवगत कराया। सवाल-जवाब भी किए गए। आयोजन में सीए चिंतन शाह, सीए सीमा मेहता, सीए हर्ष बजाज, सीए दिनेश तेजवाणी, सीए राहुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

मतदान स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान
हमारे वोट से नेता और सरकार का चुनाव होता है। बढिय़ा मतोंका प्रतिशत हमेशा से स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए जरूरी है। लोग घरों से निकलकर मतदान करेंगे तो गलत लोगों को सदन में जाने का मौका नहीं मिलेगा। जरूरी है कि हम और पूरा समाज मतदान में हमेशा आगे रहे।
लक्ष्मी अड़ीपल्ली, वसई

Home / Mumbai / विशेषज्ञों ने दी एमवैट एमनेस्टी की जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो