scriptबहराणा साहेब को विराजित कर गाए लोकगीत | Folklore of Bahrana Saheb | Patrika News
मुंबई

बहराणा साहेब को विराजित कर गाए लोकगीत

सभी मेहमानों को भगवा टोपी पहनाकर स्वागत

मुंबईApr 17, 2019 / 10:35 pm

Chandra Prakash sain

Mumbai news

बहराणा साहेब को विराजित कर गाए लोकगीत

उल्हासनगर. सिंधी समाज के नव वर्ष के उपलक्ष्य में पूज्य कल्याणकारी पंचायत की तरफ से पूज्य लाडकाना पंचायत हॉल में भगवान झूलेलाल (वरुण देव अवतार ) की ज्योत प्रज्वल्लित कर पूज्य बहराणा साहेब का आयोजन किया गया। यह जानकारी देता हुए संस्था के नानिक आहूजा ने बताया कि हर वर्ष उनकी पंचायत की तरफ से पूज्य बहराणा साहेब को बिराजमान कर लोक गीत आयोजित किया जाता है। इस बार हमने सभी मेहमानों को भगवा टोपी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर गोप पंजाबी, भीष्म आहूजा और अशोक मखीजा आदि ने भगवान की स्तुति कर भंडारा प्रसादी वितरित की।
हनुमान चालीसा का 108 पाठ हुआ


भिवंडी ञ्च पत्रिका. श्री सालासर हनुमान प्रचार मंडल की ओर से 17वां वार्षिकोत्सव में हनुमान जयंती के उपलक्ष में पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। बीएपीएस श्री स्वामी नारायण मंदिर में पुष्प श्रृंगार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग एवं संकीर्तन आदि विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिर में राम दरबार, सालासर हनुमान जी दरबार और श्यामबाबा का दरबार भी लगाया गया। मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे अजयनगर शिवालय से सालासर भगवान की पालकी शोभा यात्रा निकलकर साढ़े 11 बजे स्वामी नारायण मंदिर पहुंची। हनुमान चालीसा का पांच पाठ हुआ। दो बजे श्री सालासर सुंदरकांड मित्र मंडल भिवंडी की ओर से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हुआ। बाद में शाम पांच बजे महिलाओं के श्री बालाजी हनुमान चालीसा कीटी ग्रुप की ओर से हनुमान चालीसा का 108 पाठ हुआ।

Home / Mumbai / बहराणा साहेब को विराजित कर गाए लोकगीत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो