scriptलैब में बने भारतीय हीरों के दुनिया भर में मुरीद, मंगलवार तक चलेगी प्रदर्शनी | Indian diamonds made in labs are admired all over the world, the exhib | Patrika News
मुंबई

लैब में बने भारतीय हीरों के दुनिया भर में मुरीद, मंगलवार तक चलेगी प्रदर्शनी

9 देशों के कारोबारी ले रहे हिस्सा, 100 से ज्यादा प्रदर्शक शामिल

मुंबईAug 07, 2022 / 07:11 pm

Chandra Prakash sain

लैब में बने भारतीय हीरों के दुनिया भर में मुरीद, मंगलवार तक चलेगी प्रदर्शनी

लैब में बने भारतीय हीरों के दुनिया भर में मुरीद, मंगलवार तक चलेगी प्रदर्शनी

मुंबई. लैब में बने भारतीय हीरों के दुनिया भर में मुरीद हैं। फैशनेबल ज्वैलरी बनाने में इनका इस्तेमाल होता है। महिलाओं के साथ युवा पीढ़ी किफायती कृत्रिम हीरों की दीवानी है। बीकेसी के जियो वल्र्ड सेंटर में चल रही लैब ग्रोन डायमंड एंड ज्वैलरी प्रदर्शनी में चमचमाते कृत्रिम हीरों के साथ इनसे सजे आभूषणों की पूरी शृंखला देख सकते हैं। यह प्रदर्शनी मंगलवार तक चलेगी। इसमें दुनिया के नौ देशों के कारोबारी हिस्सा ले रहे हैं। प्रदर्शनी में 100 से ज्यादा देशी-विदेशी कंपनियों के स्टॉल बनाए गए हैं। इसका उद्घाटन लैब ग्रोन डायमंड एडं ज्वैलरी प्रमोशन काउंसिल के अध्यक्ष शशिकांत दलीचंद शाह ने किया। इस दौरान भारत डायमंड बोर्स के भरत भाई शाह, थाईलैंड के महावाणिज्य दूत डोनविट पुलसावत भी उपस्थित रहे। शाह ने कहा कि काउंसिल न सिर्फ कृत्रिम हीरों के उत्पादन व कारोबार को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही बल्कि भ्रांतियां दूर करने के भी प्रयास भी कर रही। अपनी तरह के अब तक के सबसे बड़े एक्सपो में चमचमाते आभूषणों को तैयार करने में भारत के शिल्प कौशल, कारीगरी और कुशलता भी प्रदर्शित की गई है। प्रदर्शनी में 45 हजार से ज्यादा विजिटर्स के आने की उम्मीद है।

Home / Mumbai / लैब में बने भारतीय हीरों के दुनिया भर में मुरीद, मंगलवार तक चलेगी प्रदर्शनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो