scriptआइपीएस परमबीर पर गिर सकती है गाज, दिए जांच के आदेश | Patrika News
मुंबई

आइपीएस परमबीर पर गिर सकती है गाज, दिए जांच के आदेश

एंटीलिया केस: लगाए थे गृह मंत्री पर वसूली के आरोप

मुंबईApr 10, 2021 / 11:34 pm

Chandra Prakash sain

आइपीएस परमबीर पर गिर सकती है गाज, दिए जांच के आदेश

आइपीएस परमबीर पर गिर सकती है गाज, दिए जांच के आदेश

मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर पुलिस के जरिए वसूली का आरोप लगाने वाले होमगार्ड के महानिदेशक परमबीर सिंह पर गाज गिर सकती है। उद्धव सरकार ने पूर्व पुलिस आयुक्त के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। कुछ गड़बड़ी पकड़ में आई तो सिंह के खिलाफ विभागीय जांच कराई जा सकती है। सेवा में खामी के लिए उन्हें निलंबित किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार जांच परमबीर और निलंबित एपीआइ सचिन वाझे को लेकर होगी। मुंबई पुलिस ने हाल में गृह विभाग को बताया कि वाझे सीधे परमबीर को रिपोर्ट करता था। वाझे यदि हर बात पूर्व पुलिस आयुक्त को बताता था तो उसकी एंटीलिया से जुड़ी साजिश का पता सिंह को कैसे नहीं चला।
डीजीपी का प्रभार : इस बीच, वर्षों की उपेक्षा के बाद राज्य सुरक्षा निगम के महानिदेशक संजय पांडेय को महाराष्ट्र पुुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया है। पांडेय 1986 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं।

Home / Mumbai / आइपीएस परमबीर पर गिर सकती है गाज, दिए जांच के आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो