scriptLockdown 3.0: ..ताकि मुम्बई ना डूबे. लॉकडाउन में ये मिली छूट, ओरेंज व ग्रीन ज़ोन में सशर्त ओला-उबर तो ग्रीन ज़ोन 50 प्रतिशत एसटी बसे सडक पर | Lockdown 3.0: mumbai get relief for pre-monsoon, ola-uber in orenge zo | Patrika News
मुंबई

Lockdown 3.0: ..ताकि मुम्बई ना डूबे. लॉकडाउन में ये मिली छूट, ओरेंज व ग्रीन ज़ोन में सशर्त ओला-उबर तो ग्रीन ज़ोन 50 प्रतिशत एसटी बसे सडक पर

सरकारी कार्यालय ( Government offices)में उपसचिव स्तर के अधिकारियों(officers) की उपस्थिति 100 प्रतिशत की गई , तो अन्य कर्मचारियों(workers) की उपस्थिति 33 प्रतिशत(attendance) कर दी गई । मनपा को नाले( drainage) की सफाई (cleaning), पानी की लाइन , गटर दुरुस्तीकरण(gutter repairing), बिजली की लाइन आदि पर जारी काम को समय से पहले (complete)पूरा करने का निर्देश है ।

मुंबईMay 03, 2020 / 01:29 am

Ramdinesh Yadav

Lockdown 3.0: ..ताकि मुम्बई ना डूबे. लॉकडाउन में ये मिली छूट, ओरेंज व ग्रीन ज़ोन में सशर्त ओला-उबर तो ग्रीन ज़ोन 50 प्रतिशत एसटी बसे सडक पर

Lockdown 3.0: ..ताकि मुम्बई ना डूबे. लॉकडाउन में ये मिली छूट, ओरेंज व ग्रीन ज़ोन में सशर्त ओला-उबर तो ग्रीन ज़ोन 50 प्रतिशत एसटी बसे सडक पर

मुम्बई । कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के लॉक डाउन गाइड लाइन को राज्य सरकार ने भी 3 से 17 मई तक लागू कर दी है । शनिवार को इस संदर्भ में नोटॉफिकेशन जारी हुआ। सरकार के नए गाइडलाइन में ग्रीन जोन को काफी छूट दी गई है । तो रेड जोन इलाकों को अभी खास राहत नही मिली है । इस बीच मुम्बई और पुणे जैसे रेड जोन वाले मनपा क्षेत्र में प्री मानसून की तैयारी के लिए मनपा को अधूरे काम पूरे करने के निर्देश भी है । सभी प्रलंबित परियोजना , निर्माण कार्य, जर्जर इमारत के दुरुस्तीकरण, परियोजना प्रभावितों को शिफ्टिंग, घातक इमारतों को ढहाने आदि के लिए मनपा को पूरी छूट दी गई ।

सरकारी कार्यालय में उपसचिव स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति 100 प्रतिशत की गई , तो अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति 33 प्रतिशत कर दी गई । मनपा को नाले की सफाई , पानी की लाइन , गटर दुरुस्तीकरण, बिजली की लाइन आदि पर जारी काम को समय से पहले पूरा करने का निर्देश है ।
ओरेंज व ग्रीन ज़ोन में सशर्त ओला-उबर तो ग्रीन ज़ोन में 50 प्रतिशत बसे सड़क पर
मुम्बई , पुणे , पिम्परि चिंचवड़ , मालेगाव, जैसे रेड ज़ोन क्षेत्र में आम जनता को कोई बड़ी राहत नहीं है । जबकि ऑरेंज ज़ोन में लोगों को राहत दी गई है । ओरेंज व ग्रीन ज़ोन में सशर्त ओला-उबर तो ग्रीन ज़ोन में एसटी बस 50 प्रतिशत चलाने की सशर्त अनुमति दी गई है।
फिर ग्रीन जोन में शामिल किया जाएगा
लॉक डाउन के तीसरे चरण में राज्य के 14 जिले रेड जोन में है । 16 ऑरेंज ज़ोन में तो 6 जिले ग्रीन ज़ोन में है। लगातार 21 दिन तक कोई कोरोना मरीज नही मिलने वाले जिलों को पहले ऑरेंज और फिर ग्रीन जोन में शामिल किया जाएगा।

कंटेन्मेंट ज़ोन के प्रत्येक नागरिक को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करना होगा।
साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर सख्त हिदायत दी गई है । नियम तोड़ने वालों पर करवाई ।

इनको छूट
रेड ज़ोन क्षेत्र में डॉक्टर्स,नर्स, पुलिस, फायर ब्रिगेड, गार्ड, बैंक कर्मचारी , मनपा कर्मचारी, आदि जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोग बिना रोक टोक आवाजाही कर सकेंगे। सभी ज़ोन मे ट्रक , मालवाहक टेम्पो चल सकेंगे। पुराने पास लागू होंगे ।
सरकार के सामने दिक्कतें
मुम्बई और पुणे राज्य के सबसे बड़े शहरों में है। आर्थिक काम काज और उद्योग इन्ही क्षेत्रो में अधिक है । लॉक डाउन नियमो में अधिक ढील नहीं मिलने से उद्योग प्रभवित हो रहा है वहीं घरों में कैद लोगों की सब्र की सीमाएं भी टूट सकती हैं ।

Home / Mumbai / Lockdown 3.0: ..ताकि मुम्बई ना डूबे. लॉकडाउन में ये मिली छूट, ओरेंज व ग्रीन ज़ोन में सशर्त ओला-उबर तो ग्रीन ज़ोन 50 प्रतिशत एसटी बसे सडक पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो