scriptअंतिम ओवर की बैटिंग पर दारोमदार | Lok Sabha Elections | Patrika News
मुंबई

अंतिम ओवर की बैटिंग पर दारोमदार

मतदाताओं के भरोसे दिग्गज

मुंबईApr 29, 2019 / 06:35 pm

Devkumar Singodiya

Lok Sabha Elections

Lok Sabha Elections

मुंबई. मतदाताओं को जिस घड़ी का इंतजार था, वह सोमवार को आ जाएगी। प्रत्याशियों से पूरे पांच साल के हिसाब-किताब लेने और नए पांच साल के लिए अपना नेता चुनने के मौके को कोई यूं ही हाथ से जाने नहीं देगा। मतदाताओं के रुझान के साथ अंतिम ओवर की बैटिंग में रविवार देर रात तक तमाम प्रत्याशी जुटे रहे। इसमें सबसे अहम बूथ मैनजमेंट की रही। प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने बूथों पर अपनी चाक-चौबंद व्यवस्था की है, ताकि बूथ के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक रहे। इसके अलावा बूथ के एक निश्चित सीमा के बाहर राजनीतिक दलों की ओर से टेबल लगाने की तैयारी को भी अंतिम रूप दिया गया। निर्दलीय प्रत्याशियों की तुलना में तमाम बड़े राजनीतिक दलों की ओर से यह तैयारी पहले से कर ली गई थी, लेकिन अंतिम समय में इसकी पूरी समीक्षा बड़े नेता करते रहे।
हालांकि इन सबों के बीच मतदाताओं की ओर से प्रत्याशियों की नींद उड़ाने की तैयारी की भी खबर मिली है। नासिक में वेतन नहीं मिलने से दुखी आदिवासी कर्मचारियों ने मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की है, उन्होंने अपने सिर के बाल मुंड़वा कर विरोध जताया है। मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जहां चुनाव आयोग की टीम प्रशासन के साथ मिलकर मुस्तैद रही तो कुछ प्रत्याशी तु डाल-डाल तो मैं पात-पात की कोशिश में रहे। अपने वोटरों को फिट करने में प्रत्याशियों के समर्थक देर रात तक सोसायटियों में देखे गए। सोसायटियोंं के कार्यकर्ताओं ने बड़े-बुजुर्गों की वोटिंग की व्यवस्था करने की उन्हें सूचना दी। इसके अलावा बूथ पर डटे रहने वाले कार्यकर्ताओं के लिए भोजन आदि का प्रबंधन हुआ।

Home / Mumbai / अंतिम ओवर की बैटिंग पर दारोमदार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो