scriptशाह के ‘पटक देंगे’ बयान पर महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की लीपापोती,बोले-शिवसेना को नहीं बल्कि विपक्ष को पटकने की बात कही | maharashtra bjp president says shah's statement was'nt for shiv sena | Patrika News
मुंबई

शाह के ‘पटक देंगे’ बयान पर महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की लीपापोती,बोले-शिवसेना को नहीं बल्कि विपक्ष को पटकने की बात कही

दानवे ने कहा कि राज्य में हमने दौरा किया है। जनता का मूड देखा है। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा ही जीतेगी…

मुंबईJan 15, 2019 / 05:27 pm

Prateek

danve file photo

danve file photo

(मुंबई): शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर भाजपा किसी भी स्तर तक जाने को तैयार लग रही है। तभी तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना प्रत्याशियों को आगामी लोकसभा चुनाव में ‘पटक देंगे’ का जो बयान दिया, उस पर प्रदेश अध्यक्ष राव साहेब दानवे लीपापोती कर रहे हैं। दानवे ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा कि पार्टी अध्यक्ष शाह ने शिवसेना के संदर्भ में यह बयान नहीं दिया था। उन्होंने विपक्षी दलों को पटकने की बात कही थी। इसे शिवसेना अपने ऊपर ले रही है। भाजपा के संसदीय क्षेत्र की बैठक में कोल्हापुर में कार्यकर्ताओं के बीच दानवे ने कहा कि लातूर में पार्टी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गठबंधन नहीं होगा तो दुश्मन को पटक देंगे ऐसा कहा था लेकिन, उनका तात्पर्य शिवसेना से नहीं था। बल्कि, उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए ऐसा कहा था कि दुशमन को पटक देंगे।


दानवे ने कहा कि राज्य में हमने दौरा किया है। जनता का मूड देखा है। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा ही जीतेगी। दानवे ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा को हराने के लिए विपक्ष कितना भी प्रयास कर ले लेकिन, उसे कोई फायदा नहीं होने वाला है। दानवे की इस सफाई से साफ लगने लगा है कि शिवसेना के रवैये से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भले नाराज हैं लेकिन, प्रदेश में भाजपा शिवसेना से प्रेम का नाता नहीं तोडऩा चाहती है। नतीजन भाजपा गठबंधन के लिए शिवसेना के आगे बार-बार झुकने को तैयार नजर आ रही है।

Home / Mumbai / शाह के ‘पटक देंगे’ बयान पर महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की लीपापोती,बोले-शिवसेना को नहीं बल्कि विपक्ष को पटकने की बात कही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो