मुंबई

महाराष्ट्र में किसानों की बल्ले-बल्ले, हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपये, मात्र 1 रुपये में होगा फसल बीमा

NAMO Shetkari Maha Sanman Nidhi Maharashtra: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने बजट में की गई घोषणाओं को पूरा करने की दिशा में अहम कदम बढ़ाया है।

मुंबईMay 30, 2023 / 06:07 pm

Dinesh Dubey

महराष्ट्र में लाखों अन्नदाताओं को मिली बड़ी सौगात

Namo Shetkari Sanman Yojna Maharashtra: महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi yojana) की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना (NAMO Shetkari Maha Sanman Nidhi Yojana) लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार द्वारा अन्नदाताओं के खाते में हर वर्ष 6 हजार रुपये भेजे जाएंगे। लिहाजा महाराष्ट्र के किसानों को अब पीएम किसान योजना और नमो शेतकरी योजना से सालभर में कुल 12 हजार रुपये मिलेंगे।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने बजट में की गई घोषणाओं को पूरा करने की दिशा में अहम कदम बढ़ाया है। महाराष्ट्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान योजना की तर्ज पर नमो शेतकरी महासम्मान योजना लागू करने का फैसला किया है। वित्तमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजट की में इसकी घोषणा की थी। जिसे आज महाराष्ट्र कैबिनेट ने भी मंजूरी दे दी है। इसके तहत किसानों को सालभर में 6 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से किसानों को प्रचंड नुकसान, फसल बीमा के लिए मिले 50 लाख आवेदन


1 रुपए में होगा फसल बीमा

महाराष्ट्र के किसानों के लिए फडणवीस ने एक रुपये में फसल बीमा देने की भी घोषणा की थी। किसानों की ओर से फसल बीमा की किस्त राज्य सरकार भरेगी। इससे बेमौसम बारिश और सूखे की मार झेलने वाले लाखों किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना से प्रदेश के एक करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। हर साल उनके खाते में 6 हजार रुपये जमा किए जाएंगे। इससे 1.15 करोड़ किसान परिवारों को फायदा होगा। फडणवीस ने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 6,900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
https://twitter.com/mieknathshinde?ref_src=twsrc%5Etfw

पीएम-किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के छोटे और सीमांत किसानों को सरकार की ओर से हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। साल में तीन बार किसान के खाते में 2000 रुपये की राशि जमा की जाती है। ये किश्तें हर चार महीने में आती हैं। यानी साल में तीन बार इस योजना के तहत किसानों के खाते में दो हजार रुपये भेजे जाते हैं। केंद्र सरकार इस पैसे को सीधे किसानों के खातों में भेजती है। बताया जा रहा है कि इसी तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार की नमो शेतकरी योजना में सालभर में चरणबद्ध तरीके से किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किये जाएंगे।

Home / Mumbai / महाराष्ट्र में किसानों की बल्ले-बल्ले, हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपये, मात्र 1 रुपये में होगा फसल बीमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.