Maharashtra News: गैर हिंदुओं को गरबा कार्यक्रम में न मिले एंट्री, नागपुर में VHP ने शिंदे सरकार से की अपील
मुंबईPublished: Sep 26, 2022 08:03:04 pm
सोमवार को महाराष्ट्र के नागपुर में वीएचपी ने राज्य सरकार से मांग की है कि नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा और डांडिया कार्यक्रमों में गैर हिंदुओं को इजाजत न दी जाए। हिंदू संगठन की विदर्भ इकाई ने इस संबंध में शासन को पत्र लिखा है।


Navratri Garba
महाराष्ट्र में अब गरबा और डांडिया पर एक बार फिर सियासी संग्राम होने वाला है। सोमवार को नागपुर में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मांग की है कि गैर हिंदुओं को गरबा और डांडिया जैसे कार्यक्रमों में एंट्री न दी जाए। विश्व हिंदू परिषद ने मांग की कि नवरात्र उत्सव के दौरान गरबा और डांडिया कार्यक्रमों में एंट्री की इजाजत पहचानपत्र की जांच के बाद ही दी जानी चाहिए और गैर-हिंदुओं को आयोजन स्थलों में इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।