scriptMaharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे को मनाने की कवायद तेज, CM उद्धव का मैसेज लेकर शिवसेना के नेता पहुंच रहे हैं सूरत | Maharashtra: Shiv Sena delegation to meet Eknath Shinde in Surat | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे को मनाने की कवायद तेज, CM उद्धव का मैसेज लेकर शिवसेना के नेता पहुंच रहे हैं सूरत

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना की तरफ से एकनाथ शिंदे को मनाने की कवायद तेज हो गई है। बताना चाहते हैं कि सीएम उद्धव ठाकरे का मैसेज लेकर शिवसेना के नेता सूरत पहुंच रहे हैं।

मुंबईJun 21, 2022 / 02:57 pm

Subhash Yadav

uddhav thackeray

uddhav thackeray

मुंबई: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार मुश्किलें में नजर आ रही है। दरअसल कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे सहित कई विधायकों ने गुजरात के सूरत में डेरा डाला है। साथ ही शिंदे से पार्टी का संपर्क नहीं हो पा रहा है। इन सब के बीच शिवसेना से नाराज चल रहे एकनाथ शिंदे को मनाने की कवायद तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे का मैसेज लेकर शिवसेना के नेता सूरत पहुंच रहे हैं। जिसमे शिवसेना के मिलिंद नार्वेकर और रविंद्र फाटक का समावेश है।
ज्ञात हो कि एकनाथ शिंदे से मिलने के लिए शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर और रविंद्र फाटक निकले हैं। रविंद्र फाटक ठाणे से शिवसेना के नेता हैं और शिंदे के करीबी भी हैं। इन दोनों को सूरत जाकर शिंदे से मिलने के लिए कहा गया है। ये दोनों नेता सीएम उद्धव का मैसेज लेकर निकले हैं। इन सब के बीच वर्षा बंगले पर शिवसेना की एक बैठक चल रही है। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच पिछले कुछ समय से संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। एमएलसी चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद ही शिवसेना का एकनाथ शिंदे से संपर्क नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना में बगावत की खबरों के बीच संजय राउत बोले-MVA सरकार गिराने की ये कोशिश; लेकिन सभी विधायक वापस लौटेंगे

दूसरी तरफ शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के कुछ विधायकों और एकनाथ शिंदे से फिलहाल संपर्क नहीं हो पा रहा है। राउत ने कहा कि एमवीए को गिराने की साजिश हो रही है। लेकिन भाजपा को याद रखना चाहिए कि महाराष्ट्र राजस्थान और मध्य प्रदेश से बहुत अलग है।
गौर हो कि महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में महा विकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा है। एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने पांच उम्मीदवार जीतें हैं। साथ ही एमवीए के सहयोगी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। उसका दूसरा उम्मीदवार हार गया है। जबकि शिवसेना-एनसीपी के दो-दो उम्मीदवार जीते हैं।

Home / Mumbai / Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे को मनाने की कवायद तेज, CM उद्धव का मैसेज लेकर शिवसेना के नेता पहुंच रहे हैं सूरत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो