मुंबई

Maharashtra: सोलापुर यूनिवर्सिटी में फिर बड़ी गड़बड़, MA के छात्रों को आंसर के साथ दिया प्रश्नपत्र, मचा हड़कंप

Solapur University: महाराष्ट्र के सोलापुर यूनिवर्सिटी में परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। यूनिवर्सिटी की कोई परीक्षा ऐसी नहीं है जिसमें कोई गड़बड़ी न हुई हो। अबकी बार तो हद हो गयी जब यूनिवर्सिटी ने छात्रों के हाथों में अंकित उत्तरों के साथ प्रश्न पत्र सौंप दिया।

मुंबईAug 02, 2022 / 04:05 pm

Dinesh Dubey

सोलापुर यूनिवर्सिटी में परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही

Punyashlok Ahilyadevi Holkar Solapur University: महाराष्ट्र के सोलापुर यूनिवर्सिटी (Solapur University) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां परीक्षा में बैठे छात्रों को एमए उर्दू भाषा का प्रश्न पत्र उसके उत्तर के साथ सौंप दिया गया। परीक्षा देने आये छात्र इतनी बड़ी लापरवाही देख सन्न रह गए।
सोलापुर का पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर यूनिवर्सिटी अक्सर सुर्ख़ियों में रहता है। यूनिवर्सिटी की कोई परीक्षा ऐसी नहीं है जिसमें कोई गड़बड़ी न हुई हो। अबकी बार तो हद हो गयी जब यूनिवर्सिटी ने छात्रों के हाथों में अंकित उत्तरों के साथ प्रश्न पत्र सौंप दिया।
यह भी पढ़ें

Viral Video: फोन पर बात करने के लिए रुकवा दिया उड़ता प्लेन? सीएम एकनाथ शिंदे का एक और वीडियो हुआ वायरल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 20 छात्र यूनिवर्सिटी विभाग में एमए उर्दू पेपर के लिए आये थे। परीक्षा शुरू होने पर यूनिवर्सिटी ने छात्रों को हाथ से लिखा प्रश्न पत्र दिया। दिलचस्प बात यह है कि इस प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न के बाद उसके उत्तर को भी मार्क किया गया था।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब कहा है कि वह इस मामले की जांच करेंगे। यूनिवर्सिटी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।

शुरुआत में भी परीक्षा व्यवस्था को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्रों के बीच विवाद हुआ था। मामला शांत कराने के लिए खुद मुख्यमंत्री को दखल देना पड़ा था। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों के प्रति अपने रूख नरमी बरती।
वहीँ, हाथ से लिखे यूनिवर्सिटी के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। छात्र-अभिभावक इस घोर लापरवाही की जमकर आलोचना कर रहे है। उधर, यूनिवर्सिटी द्वारा अपने किसी भी स्टाफ के खिलाफ एक्शन लेने की जानकारी नहीं मिली है, हालांकि जांच के आदेश दिए गए है।
पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर यूनिवर्सिटी में अन्य कोर्सेस के छात्रों ने भी परीक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है। जिसमें प्रश्न पत्र में गलत सवाल का देना, पुराने पाठ्यक्रम के प्रश्न पत्र, हाथ से लिखे प्रश्न पत्र, बिना आप्शन के प्रश्न पत्र आदि आरोप है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.