scriptMaharashtra Politics: उद्धव ठाकरे बोले-अगर अमित शाह मुझे दिया वादा निभाते तो आज BJP का सीएम होता, शिंदे शिवसेना के CM नहीं | Maharashtra: Uddhav Thackeray Says Shinde is not the CM of Sena | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे बोले-अगर अमित शाह मुझे दिया वादा निभाते तो आज BJP का सीएम होता, शिंदे शिवसेना के CM नहीं

महाराष्ट्र में सियासी घमासान अभी थमा नहीं है। इसी कड़ी में अब उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शिंदे शिवसेना के सीएम नहीं है। बल्कि सत्ता के लिए रातोंरात खेल किया गया।

मुंबईJul 01, 2022 / 03:04 pm

Subhash Yadav

Uddhav Thackeray Announce Sambhaji Brigade Shiv Sena Alliance

महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण का उदय!

मुंबई: शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम बन गए हैं। बावजूद इसके सियासी लड़ाई खत्म होती नहीं दिख रही है। इसी कड़ी में अब उद्धव ठाकरे ने शिंदे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के सीएम नहीं है। वे बोले कि सत्ता के लिए रातोंरात खेल किया गया। उद्धव ने यह भी कहा कि अगर अमित शाह उनके किया वादा निभाते तो आज महाराष्ट्र में बीजेपी का सीएम होता।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये जो कल हुआ मैं पहले से ही अमित शाह से कह रहा था कि 2.5 साल शिवसेना का सीएम हो और वही हुआ है। पहले ही अगर ऐसा होता तो महा विकास अघाड़ी का जन्म नहीं होता। ठाकरे ने कहा कि जिस तरह से सरकार बनी है और तथाकथित शिवसेना कार्यकर्ता को सीएम बनाया गया है। मैंने शाह से यही कहा था। इसे सम्मानपूर्वक किया जा सकता था।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Politics: शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, शिवसेना की अर्जी पर फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से किया इनकार

https://twitter.com/ANI/status/1542792715792191489?ref_src=twsrc%5Etfw
उद्धव ने कहा कि शिवसेना उस समय आधिकारिक तौर पर आपके साथ थी। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के सीएम नहीं है। ठाकरे ने कहा कि मेरा गुस्सा मुंबई के लोगों पर मत निकालो। मेट्रो शेड के प्रस्ताव में बदलाव न करें। मुंबई के पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न करें।
उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह मुझे दिया हुआ वादा निभाते तो राज्य में आज भाजपा का सीएम होता। इससे पहले 30 जून को एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। शिंदे को राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शपथ दिलाई। साथ ही भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है।

Home / Mumbai / Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे बोले-अगर अमित शाह मुझे दिया वादा निभाते तो आज BJP का सीएम होता, शिंदे शिवसेना के CM नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो