scriptmaharastra election voting : कांग्रेस का आरोप, वोट किसी को दे रहे, स्लिप किसी और का निकल रहा | maharastra election voting | Patrika News
मुंबई

maharastra election voting : कांग्रेस का आरोप, वोट किसी को दे रहे, स्लिप किसी और का निकल रहा

कांग्रेस की ओर से एवीएम मशीन और वीवीपैट की शिकायतप्रचार वॉर रूम के प्रभारी अविनाश ने चुनाव आयोग से की शिकायतरामटेक विधानसभा में बड़ी गड़बड़ी

मुंबईOct 21, 2019 / 03:26 pm

Binod Pandey

maharastra election voting : कांग्रेस का आरोप, वोट किसी को दे रहे, स्लिप किसी और का निकल रहा

maharastra election voting : कांग्रेस का आरोप, वोट किसी को दे रहे, स्लिप किसी और का निकल रहा

मुंबई. राज्य में विधानसभा चुनाव के मतदान के बीच शिकायतों का दौर भी शुरू हो चुका है। चुनावों के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से वॉर रूम बनाया गया है। जहां मुंबई सहित पूरे राज्य के चुनावों पर नजर रखी जा रही है।

वॉर रूम के अध्यक्ष, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और अविनाश पांडे हैं। अविनाश पांडे की ओर से महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में ईवीएम मशीन और वीवीपैट में गड़बड़ी होने की शिकायत चुनाव आयोग को की गई है।
अविनाश पांडे ने बताया कि सुबह छह बजे से ही हम और हमारी टीम चुनाव की हर गतिविधियों पर नजर रख रही है। सुबह से बड़े पैमाने पर राज्य के विभिन्न इलाकों से कई मतदान केंद्रों से हमें ईवीएम मशीन और वीवीपैट में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रामटेक विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 337 से यह शिकायत मिली है कि वोट जिस उम्मीदवार को दे रहे हैं, उसके बजाय वीवीपैट से स्लिप दूसरे चिन्ह की निकल रही है। यह बहुत गंभीर मामला है। इसकी शिकायत हमनें राज्य चुनाव आयोग से की है।

Home / Mumbai / maharastra election voting : कांग्रेस का आरोप, वोट किसी को दे रहे, स्लिप किसी और का निकल रहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो