scriptMumbai hindi news : अवैध बांग्लादेशियों से मनसे की पूछताछ, मांगे आईडी कार्ड | MNS interrogation of illegal Bangladeshis, asked for ID card | Patrika News
मुंबई

Mumbai hindi news : अवैध बांग्लादेशियों से मनसे की पूछताछ, मांगे आईडी कार्ड

बोरीवली पूर्व के चिकुवाडी क्षेत्र में तलाशी ली गई, लोगों से उनके आधार कार्ड और दूसरे आईडी प्रूफ मांगे गए। मनसे कार्यकर्ताओं के चलाए इस तलाशी अभियान में पुलिस भी साथ थी।

मुंबईFeb 14, 2020 / 05:26 pm

Binod Pandey

Mumbai hindi news : अवैध बांग्लादेशियों से मनसे की पूछताछ, मांगे आईडी कार्ड

Mumbai hindi news : अवैध बांग्लादेशियों से मनसे की पूछताछ, मांगे आईडी कार्ड

मुंबई. सरकार और प्रशासन से आगे जाते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने अवैध
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कमर कस ली है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उन क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया जिन क्षेत्रों में बांग्लादेशी घुसपैठियों के बसे होने की आशंका जताई जाती है।
बताया गया कि बोरीवली पूर्व के चिकुवाडी क्षेत्र में तलाशी ली गई, लोगों से उनके आधार कार्ड और दूसरे आईडी प्रूफ मांगे गए। मनसे कार्यकर्ताओं के चलाए इस तलाशी अभियान में पुलिस भी साथ थी। पार्टी की ओर से पुलिस प्रशासन को इसकी पूर्व सूचना दे दी गई थी। मनसे नेताओं ने कहा कि यदि अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों के होने का पता चला तो उन्हें वहां से निकाला जाएगा, प्रशासन से जो मदद की जरूरत होगी वह भी लिया जाएगा। मनसे ने बांग्लादेशियों को निकालने के लिए अपनी स्टाइल में तैयारी कर ली है, जगह-जगह कई पोस्टर भी लगाए गए हैं।
Mumbai hindi news : अवैध बांग्लादेशियों से मनसे की पूछताछ, मांगे आईडी कार्ड
राज ठाकरे अपने हिंदुत्ववादी तेवर को अपनाते हुए पिछले रविवार को मुंबई की सड़क पर उतरे थे। उन्होंने अवैध पाकिस्तानी-बांग्लादेशी प्रवासियों को देश के बाहर निकालने के लिए जुलूस निकाला था। इस दौरान राज ठाकरे के साथ उनके बेटे अमित ठाकरे और पत्नी शर्मिला ठाकरे भी थे।

राज ठाकरे ने कहा, कि मुझे समझ नहीं आता कि सीएए के खिलाफ मुसलमान आखिर क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं। सीएए उन मुसलमानों के लिए नहीं है जो भारत में पैदा हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो