scriptबच्चों की शैक्षिक प्रगति में मां की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है | Mother's role is important in the educational progress of children | Patrika News
मुंबई

बच्चों की शैक्षिक प्रगति में मां की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है

पैरेंट्स को बच्चों को पढ़ाई में मदद के लिए ज्यादा समय निकालना चाहिए

मुंबईMay 12, 2019 / 06:05 pm

Devkumar Singodiya

मदर्स डे

मदर्स डे

मुंबई. बच्चों की शैक्षिक प्रगति में मां की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है यह बात एक सर्वेक्षण में सामने आई है। बच्चों को अपनी मां किसी सुपरहीरो से कम नहीं लगती। वह सब कुछ ठीक करना जानती हंै और तुरंत अपने बच्चे को बेहतर महसूस कराती है। उसके पास हर प्रश्न का समाधान रहता है। बच्चों को पढ़ाई में सबसे ज्यादा मदद अपनी मां से मिलती है। वह पढ़ाई की वक्त हर समय उनके साथ रहती है।
एकेडेमिक्स के संबंध में माता-पिता के सपोर्ट का महत्व समझने के लिए एक सर्वेक्षण का आयोजन किया गया। इससे इस विषय पर कुछ नई और महत्वपूर्ण बातें सामने आई हैं। सर्वेक्षण में पता चलता है कि माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए सक्रियता से अपना समय और प्रयास लगाते हैं, लेकिन बच्चों ने महसूस किया कि उन्हें कंसेप्ट्स बेहतर ढंग से समझाए जाने की आवश्यकता है। उदाहरण के लिए लगभग 50त्न माता-पिता अपने बच्चों के साथ हर दिन दो घंटे से अधिक समय बिताते हैं, ताकि उन्हें अध्ययन में मदद कर सके। यह महसूस किया गया कि उन्हें और अधिक समय देना चाहिए। इसके अलावा इन बच्चों में से 50त्न ने स्वीकार किया कि उनके माता-पिता को उनके विषयों और पाठ्यक्रमों के बारे में पर्याप्त ज्ञान व विशेषज्ञता है, लेकिन वे चाहेंगे कि उनके माता-पिता इन विषयों के बारे में और जानें ताकि वे उनकी बेहतर मदद कर सकें। सकारात्मक पहलू यह है कि आधे से अधिक बच्चों (55त्न) ने इस बात को लेकर अपने माता-पिता की तारीफ की कि वे उन्हें सवाल पूछने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्हें कोई भी संदेह होने पर वे बेझिझक अपने माता-पिता से सवाल पूछ सकते हैं। इन विषयों में गणित सबसे ऊपर है। करीब 40त्न बच्चों ने अपने माता-पिता से गणित के प्रश्न हल करने में मदद मांगी। इसके बाद भाषा से जुड़े विषय 24त्न के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि 19त्न के साथ विज्ञान तीसरा विषय रहा। यह भी देखा गया कि करीब 48त्न माता-पिता पाठ्यपुस्तकों और नोट्स पर भरोसा करते हैं, जबकि उनमें से लगभग 24त्न अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए ब्रेनली जैसी ऑनलाइन लर्निंग साइट्स से मदद लेते हैं। सर्वेक्षण में टियर-2 और टियर-3 शहरों से 2,500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।

परिवार से प्राप्त संस्कार के कारण मुकाम तक पहुंची
बच्चों में संस्कार हो, सभ्यता हो और वे अच्छी शिक्षा ग्रहण करके अपनी मुकाम पर पहुंच जाएं, इससे बड़ा तोहफा और क्या हो सकता है। माता-पिता एवं परिवार से अच्छी शिक्षा मिली, परिवार से प्राप्त संस्कारों के कारण आज मैं इस मुकाम पर हंू। दो बेटियों को जन्म दिया। इसमें एक बेटी अवनीत गुलाटी एमएससी की पढ़ाई पूरी करके कोचिंग क्लासेस के माध्यम से बच्चों में संस्कार डाल रही है, जबकि दूसरी बेटी नवनीत इंटीरियर डिजाइनर है और कंपनी में बतौर एक्जक्यूटिव डिजाइनर के रूप में कार्यरत है। स्कूल में बतौर प्रिंसिपल मंजीत गुलाटी लगभग 150 बच्चों को शिक्षा दे रही हैं, मदर्स डे को लेकर समर कैंप में हैप्पी मदर्स डे का कॉर्ड बनवा रही हैं। इस कॉर्ड को बच्चों ने बेहतरीन ढंग से तैयार किया है।
मंजीत कौर गुलाटी

Home / Mumbai / बच्चों की शैक्षिक प्रगति में मां की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो