मुंबई

मुंबई में रॉटविलर कुत्ते के काटने के मामले में मालिक को जेल, कोर्ट ने कहा- ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Mumbai Dog Attack: मुंबई की मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि इस तरह के मामलों में जहां लोगों की सुरक्षा का सवाल हो किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

मुंबईFeb 06, 2023 / 06:16 pm

Dinesh Dubey

मुंबई में रॉटविलर कुत्ते के हमला करने पर मालिक दोषी करार

Rottweiler Dog Attack News: महाराष्ट्र के पनवेल से कुछ महीने पहले पालतू कुत्ते के हमले का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। शहर के एक हाउसिंग सोसायटी की लिफ़्ट में खाना डिलिवर करने आए युवक के प्राइवेट पार्ट पर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया था और युवक लहूलुहान हो गया था। घटना के वक़्त कुत्ते का मालिक भी मौजूद था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद खूब हंगामा मचा था। सवाल उठ रहे थे कि क्या रिहायशी इलाकों में खूंखार कुत्तों को पालना उचित है?
मुंबई की कोर्ट ने पालतू कुत्ते के हमले से जुड़े एक मामले में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट पालतू कुत्ते के काटने के एक 12 साल पुराने मामले में उसके मालिक को दोषी पाया है। कोर्ट ने दोषी मालिक को तीन महीने की जेल की सजा सुनाई है। अपने निर्णय में कोर्ट ने सख्त टिप्पणी भी की है। कोर्ट ने कहा यदि इस तरह के आक्रामक कुत्ते के साथ बाहर जाया जाता है तो उचित सावधानी नहीं बरती जाती है, तो यह निश्चित रूप से लोगों के जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें

शिंदे-फडणवीस सरकार ने 7 महीने में विज्ञापन पर खर्च किए 42.44 करोड़ रुपये, RTI में हुआ खुलासा

शहर के गिरगांव कोर्ट की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एनए पटेल ने 3 जनवरी को सुनाये आदेश में कहा कि इस तरह के मामलों में जहां लोगों की सुरक्षा का सवाल हो किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। हालांकि कोर्ट के फैसले की विस्तृत कॉपी रविवार को उपलब्ध हुई।

कई धाराओं के तहत दोषी करार

मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने कुत्ते के मालिक साइरस पर्सी होरमुसजी (44) को आईपीसी की धारा 289 (पशु के संदर्भ में लापरवाही) और 337 (जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत दोषी पाया।

क्या है मामला?

होरमुसजी के पास रोटवाइलर नस्ल का पालतू कुत्ता है, जिसने शिकायतकर्ता व्यक्ति को काट लिया था। घटना मई 2010 में उस समय हुई जब मुंबई के पॉश इलाके नेपीन सी रोड (Nepean Sea Road) में अपनी कार के पास खड़े दोषी होरमुसजी की कर्सी ईरानी से संपत्ति विवाद को लेकर नोंकझोक हो रही थी। इस दौरान होरमुसजी का कुत्ता कार में था और उसमें से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था।
कुत्ते को हिंसक देखकर कर्सी ईरानी ने उसे कार से बाहर नहीं निकालने का अनुरोध किया। लेकिन आरोपी होरमुसजी ने कार का दरवाजा खोल दिया। कार से बाहर आते ही रोटवाइलर ने ईरानी को काट लिया। जिसके बाद ईरानी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की।

Home / Mumbai / मुंबई में रॉटविलर कुत्ते के काटने के मामले में मालिक को जेल, कोर्ट ने कहा- ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.