scriptMumbai BMC Elections: पिछले 5 सालों में आपके नगरसेवक ने कहां और कितने पैसे किए खर्च, कितना हुआ विकास कार्य? ऐसे करें चेक | Mumbai BMC Elections: Where and by whom did your corporator spend money in the last 5 years, how much development work was done? check like this | Patrika News
मुंबई

Mumbai BMC Elections: पिछले 5 सालों में आपके नगरसेवक ने कहां और कितने पैसे किए खर्च, कितना हुआ विकास कार्य? ऐसे करें चेक

मुंबई में अगले कुछ महीनों में नगर पालिका के चुनाव होने वाले है। ऐसे में नागरिकायन रिसर्च सेंटर ने एक वीडियो बनाया है जिसमें बताया गया है कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके नगरसेवक ने आपके इलाके में कितना विकास कार्य किए और कितने पैसे को कहां खर्च किया।

मुंबईJul 27, 2022 / 07:29 pm

Siddharth

bmc.jpg

BMC

मुंबई में अगले कुछ महीनों में निकाय चुनाव होने वाले हैं। बीएमसी चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बीएमसी चुनाव से पहले आपको यह जरूर मालूम होना चाहिए कि आपके नगरसेवक ने आपके इलाके में कितने विकास कार्य कराए और उन्होंने कहां-कहां और कैसे पैसे खर्च किए। ये सब जानने के बाद आप फैसला लें कि क्या वो नगरसेवक आपके वोट के लायक हैं या नहीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘नागरिकायन रिसर्च सेंटर’ जो न केवल नागरिकों को अपने-अपने नगरसेवकों पर अपना ओपिनियन रखने की सहूलियत देता है, बल्कि उनकी रिपोर्ट को वेबसाइट पर दिखाता भी है, नागरिकायन रिसर्च सेंटर ने एक वीडियो बनाया है जिसमें दिखाया गया है कि किस प्रकार से जनता अपने-अपने नगरसेवकों के काम का आकलन कर सकते हैं और यह भी पता लगा सकते हैं कि उन्होंने पैसे कब-कहा और को किन कामों में खर्च किया है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Farmers Suicide: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में पिछले सात महीनों में 515 किसानों ने की आत्महत्या; बीड जिले में सर्वाधिक मामले

बता दें कि ये वीडियो अंग्रेजी और मराठी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। नागरिकायन रिसर्च सेंटर ने अपनी वेबसाइट पर कुछ नगरसेवकों के रिपोर्ट कार्ड भी जारी किये हैं। पिछले 6 सालों में ये सेंटर 44 नगरसेवकों के 56 रिपोर्ट कार्ड अपनी वेबसाइट पर लोगों के सामने रख चुका है। नागरिकायन रिसर्च सेंटर के कॉर्डिनेटर आनंद भंडारे ने कहा कि नगरसेवकों ने पैसे को कहां और कैसे खर्च किया इसकी पूरी जानकारी बीएमसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अब जनता यहां पूरा डेटा देखकर अपने नगरसेवकों के काम का मूल्यांकन कर सकते हैं।
लोगों को जागरूक बनाने के लिए नागरिकायन रिसर्च सेंटर ने एक वीडियो जारी किया है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप यह वीडियो यूट्यूब पर देख सकते हैं। https://youtu.be/XvPhmNjBljw . आनंद भंडारे ने आगे बताया कि निकाय चुनाव अगले कुछ ही महीनों में होने वाले हैं, ऐसे में हम चाहते हैं कि लोग जागरूक बनें और नगरसेवकों के काम को देखकर ही उन्हें अपना कीमती वोट दें और दूसरों को भी बताए।

Home / Mumbai / Mumbai BMC Elections: पिछले 5 सालों में आपके नगरसेवक ने कहां और कितने पैसे किए खर्च, कितना हुआ विकास कार्य? ऐसे करें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो