scriptमुंब्रा कनेक्शन का हो सकता है खुलासा | mumbra connection of terror will open soon | Patrika News
मुंबई

मुंब्रा कनेक्शन का हो सकता है खुलासा

मुंब्रा से गिरफ्तार युवक ने हमले से पहले कश्मीर में भेजे थे पैसे

मुंबईFeb 25, 2019 / 06:09 pm

Nitin Bhal

mumbra connection of terror will open soon

mumbra connection of terror will open soon

मुंबई . मुंब्रा से 26 जनवरी को गिरफ्तार युवक ने 15 हजार रुपए बैंक के माध्यम से जम्मू कश्मीर भेजे थे। महाराष्ट्र एटीएस की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है। एटीएस अब पुलवामा हमले से इसे जोड़कर भी जांच कर रही है। भोजन और पानी में केमिकल मिलाकर बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश करने वाले 10 लोगों को महाराष्ट्र एटीएस ने औरंगाबाद और ठाणे के मुंब्रा से 26 जनवरी के दिन गिरफ्तार किया था। इसके बाद सबसे आखरी में इनके संपर्क में रहने वाले तलाह ऊर्फ अबुबकर हनीफ पोतरीक (24 ) को मुंब्रा के हाई प्रोफाइल दोस्ती प्लेनेट एमरॉल्ड टॉवर से गिरफ्तार किया था। जांच में तलाह के बैंक खाते से जम्मू कश्मीर में 15 हजार रुपए भेजे जाने का खुलासा हुआ। यह राशि किसे भेजी था, उसका पुलवामा से क्या कोई जुड़ाव है, इसकी एटीएस जांच कर रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि तलाह विक्रोली में रहता था लेकिन, लगभग आठ महीने पहले मुंब्रा में अपने दादा दादी के यहां रहने आया था। यहां उसकी मां भी साथ में थी। तलाह के पिता दुबई में नौकरी करते हैं। आरोप है कि अपने दादा-दादी के घर से तलाह आतंकी साजिश रच रहा था। युवाओं को इस साजिश में शामिल करने के लिए तैयार कर रहा था। फिलहाल एटीएस सभी एंगल से जांच करने में जुटी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो