scriptमुंबई मेट्रो में पास धारकों की संख्या हुई 34 हजार | Number of pass holders in Mumbai Metro was 34 thousand | Patrika News
मुंबई

मुंबई मेट्रो में पास धारकों की संख्या हुई 34 हजार

बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को राहत

मुंबईFeb 12, 2020 / 12:22 pm

Arun lal Yadav

मुंबई मेट्रो में पास धारकों की संख्या हुई 34 हजार

मुंबई मेट्रो में पास धारकों की संख्या हुई 34 हजार

मुंबई. मुंबई मेट्रो-1 में वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर के बीच सफर करने वाले 34 हजार 103 यात्रियों ने अनलिमेटेड यात्रा के लिए पास बनवाया है। यह सुविधा 23 जनवरी से शुरू की गई है। वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मेट्रो-1 लाइन की लंबाई 11.40 किमी है। फिलहाल इस रूट पर रोजाना लगभग 4.5 लाख यात्री सफर करते हैं।

नई योजना के तहत अंधेरी से साकीनाका का सीजन पास 800 रुपए में बनाया जा सकता है। पहले इसी दूरी के लिए 775 रुपए देने होते थे जबकि यात्री 30 दिन में केवल 45 ट्रिप ही कर सकते थे। नई योजना के तहत 30 दिन के लिए मेट्रो से अनलिमिटेड यात्रा की जा सकती है। इसी तरह घाटकोपर से अंधेरी के बीच 1125 रुपए और घाटकोपर से वर्सोवा के बीच 1,400 रुपए के पास पर यात्री अनलिमिटेड यात्रा कर सकते हैं।

मेट्रो-1 ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों को लाइन में लगने राहत दी है। परीक्षा के दौरान छात्र बिना कतरा में लगे खिड़की से टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए छात्र के पास स्कूल आईडी और परीक्षा का हॉल टिकट होना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो