मुंबई

Maharashtra News: रक्षाबंधन के अवसर पर इस शहर में 6000 रुपए प्रति किलो बिक रही मिठाई, जानें क्या है इसकी खासियत

कल पुरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस बीच महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक खास तरह की मिठाई भी बिक रही है। इस मिठाई की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बाजार में यह 6000 रुपये प्रति किलो की दर पर बिक रही है।

मुंबईAug 10, 2022 / 06:23 pm

Siddharth

Nashik Sweets

कल पुरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। रक्षाबंधन की तैयारी देशभर में जोरशोर से चल रही है। मार्केट में तरह-तरह की रंग बिरंगी राखियां बिक रही है। लोग जमकर राखियाें और मिठाइयों की खरीदारी कर रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक खास तरह की मिठाई भी बिक रही है। इस मिठाई की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बाजार में यह 6000 रुपये प्रति किलो की दर पर बिक रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मिठाई पर सोने के वर्क लगे हैं। इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर लोग इस मिठाई को खूब पसंद भी कर रहे हैं। मार्केट में इस मिठाई की बड़ी मांग है। रक्षाबंधन के मौके पर बिक रही यह मिठाई ना केवल लोगों का मुंह मीठा करेगी बल्कि लोगों की जेब भी ढीली करेगी यह पक्का हो गया है।
यह भी पढ़ें

Marathi Cinema: मराठी सिनेमा में डेब्यू करेंगी कन्नड़ अभिनेत्री शानवी श्रीवास्तव; इस फिल्म में निभाएंगे लीड रोल

https://twitter.com/ANI/status/1557283483332263936?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 11 अगस्त को सुबह 10:38 बजे से शुरू हो जाएगी और 12 अगस्त को सुबह 7:05 बजे तक रहेगी। जिसके बाद रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को ही मनाया जाने वाला है। मुहूर्त गणना के मुताबिक 11 अगस्त को सुबह 11:37 से 12:29 तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। जो कि शास्त्रों के अनुसार सबसे अच्छा और शुभ मुहूर्त माना जाता है। इसके अलावा 11 अगस्त को दोपहर 02:14 से 03:07 तक विजय मुहूर्त रहेगा। इन दोनों मुहूर्त में ही आप अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकते हैं।

Home / Mumbai / Maharashtra News: रक्षाबंधन के अवसर पर इस शहर में 6000 रुपए प्रति किलो बिक रही मिठाई, जानें क्या है इसकी खासियत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.