scriptसेन्ट्रल रेलवे के 42 स्टेशनों पर वन टच एटीवीएम | One Touch ATVM at 42 stations of Central Railway | Patrika News
मुंबई

सेन्ट्रल रेलवे के 42 स्टेशनों पर वन टच एटीवीएम

One Touch ATVM: जल्द मिलेगा टिकट, 42 उपनगरीय स्टेशनों पर इस प्रकार के कुल 92 एटीवीएम लगाए जाएंगे।

मुंबईOct 23, 2019 / 11:19 am

Arun lal Yadav

सेन्ट्रल रेलवे के 42 स्टेशनों पर वन टच एटीवीएम

सेन्ट्रल रेलवे के 42 स्टेशनों पर वन टच एटीवीएम

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मुम्बई.सेन्ट्रल रेलवे के मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर कल से (24 अक्टूबर) अपने लाखों यात्रियों के लिए तेजी से टिकट प्रदान करने की सुविधा के लिए 42 उपनगरीय स्टेशनों पर वन टच एटीवीएम से प्रारंभ कर रहा है। 42 उपनगरीय स्टेशनों पर इस प्रकार के कुल 92 एटीवीएम लगाए जाएंगे।
सेन्ट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि वन टच एटीवीएम की मुख्य विशेषताएं सिर्फ दो चरणों के साथ होती हैं, जबकि वर्तमान एटीवीएम पर छह चरणों में होती है. इस वन टच एटीवीएम में एकल / वापसी यात्रा टिकटों के चयन के लिए एक स्क्रीन डिस्प्ले होगा । एक दूरी स्लैब में वांछित स्टेशन का चयन कर सकते हैं, बस यात्रा टिकट या वापसी यात्रा टिकट के लिए “स्टेशन तक” टैब दबाने के बाद टिकट और सिंगल टच के साथ प्लेटफॉर्म टिकट भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह वन टच एटीवीएम मुंबई यात्रियों की फास्ट लाइफ को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है क्योंकि यह यात्रियों के प्रतीक्षा समय को कम करेगा और लंबी कतारों से मुक्ती दिलाएगा”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो