scriptटिकट दलाली में मददगार बन रहे टीसी! | Roll of railway TC's doubtful in ticket reservation fraud | Patrika News
मुंबई

टिकट दलाली में मददगार बन रहे टीसी!

संदेहास्पद: दलालों की लगातार हो रही थी बातचीत

मुंबईMay 13, 2019 / 09:32 pm

Nitin Bhal

संदेहास्पद: दलालों की लगातार हो रही थी बातचीत

संदेहास्पद: दलालों की लगातार हो रही थी बातचीत

मुंबई

आरपीएफ की एक टीम ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से तीन दलालों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो आरपीएफ को इन दलालों के माबाइलों से तीन टीसी (टिकट कलक्टर) के नंबर मिले हैं। आरपीएफ ने तीनों दलालों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। इनमें से एक इससे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जाता है कि इन टीसी की दलालों से लगातार बातचीत होती रहती थी। सूत्रों का कहना है कि यह रैकेट मिलीभगत से चलता था। एक तरफ से रेलवे टिकटों की दलाली पर रोक लगाने के लिए जोरशोर से मुहिम चलाती है, दूसरी तरफ ये लोग दलालों की मदद करते हैं। जानकारी के अनुसार सेंट्रल रेलवे की आरपीएफ की टीम ने पिछले कुछ दिनों से दलालों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। ऐसे में सभी बुकिंग विंडो पर लगी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। इस जांच के दौरान तीन लोग ऐसे नजर आए जो लगातार छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर नजर आ रहे थे। ये तीनों पिछले आठ दिन से लगातार यहां आ रहे थे। आरपीएफ की टीम ने जाल बिछाकर ठाणे के रहने वाले दशरथ यादव (68), पुष्पेन्द्र सिंह सायन (45) और कल्याण के रहने वाले सूर्यसेन सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने जमानत दे दी। इनमें से पुष्पेन्द्र सिंह पहले भी टिकट दलाली के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। इनमें से पुष्पेन्द्र सिंह अपनी पत्नी और एक दूसरी महिला के खाते में लोगों से पैसे मंगाता था और उन्हें टिकट देता था।
आरपीएफ को मिले चौंकाने वाले तथ्य

सूत्रों की माने तो पुष्पेन्द्र के मोबाइल से आरपीएफ को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है। वह सीएसएमटी में काम करने वाले तीन टीसी के संपर्क में थे। इस बारे में आरपीएफ अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। इस बारे में सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने पत्रिका को बताया कि हमने तीन दलालों को गिरफ्तार किया है। अभी हम मामले की जांच कर रहे हैं।

Home / Mumbai / टिकट दलाली में मददगार बन रहे टीसी!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो