scriptmumbai news: पधारों म्हारे देश.. की स्वरलहरियों ने घोली वातावरण में राजस्थान की मिठास | Sahyadri,Rajasthani maand singing resonates | Patrika News
मुंबई

mumbai news: पधारों म्हारे देश.. की स्वरलहरियों ने घोली वातावरण में राजस्थान की मिठास

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर की ओर से सह्याद्रि राजकीय अतिथि गृह में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाओं और शास्त्रीय शैलियों के अनूठे फ्यूजन से कला रसिक सराबोर हुए। इस कार्यक्रम में राजस्थान और महाराष्ट्र के लोक कलाकारों ने अपनी कला की प्रस्तुती से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित अनेक कलाप्रेमी इस अवसर पर उपस्थित थे

मुंबईFeb 26, 2020 / 06:39 pm

Subhash Giri

सह्याद्री में राजस्थानी मांड गायन का गूंजा स्वर पधारो म्हारे देस

सह्याद्री में राजस्थानी मांड गायन का गूंजा स्वर पधारो म्हारे देस


मुंबई. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर की ओर से सह्याद्रि राजकीय अतिथि गृह में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाओं और शास्त्रीय शैलियों के अनूठे फ्यूजन से कला रसिक सराबोर हुए। इस कार्यक्रम में राजस्थान और महाराष्ट्र के लोक कलाकारों ने अपनी कला की प्रस्तुती से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित अनेक कलाप्रेमी इस अवसर पर उपस्थित थे। सह्याद्रि सभागार में मंगलवार रात आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत राजस्थानी मांड गायन पधारो म्हारे देस की विश्व विख्यात अनूठी गायन शैली की सुमधुर स्वर लहरियों से हुई। लोक वाद्य कमायचा, सिन्धी सारंगी, खड़ताल और ढोलक के अनूठे सम्मिश्रण से सरदार खां लंगा व साथी कलाकारों ने अपनी ठेठ देसी गायकी से दर्शकों को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों ने अपने वादन और गायन के सुरीले और लयबद्ध तारतम्य से समा बांध दिया। इसके बाद चारू दत्त फड़के व उनके साथियों ने मांगणियार कलाकार के साथ शास्त्रीय वाद्य बांसुरी व सितार और लोक वाद्य मोरचंग की जुगलबंदी प्रस्तुत ने दर्शकों वाहवाही लूटी। मोरचंग वादक कलाकार ने तबले की लयकारी के साथ अपने वाद्य यंत्र का प्रयोग उत्कृष्टता से किया । कार्यक्रम में प्रसिद्ध ऑडीसी नृत्यांगना शगुन बूटानी व उनकी सखियों ने शास्त्रीय नृत्य ऑडिसी शैली की बारीकियों व भाव मुद्राओं से दर्शकों को गहराई से रूबरू करवाया। इनके ओर से देवी स्तुति की प्रस्तुति को बेहद पसंद किया गया। कार्यक्रम में झंकार वाद्य वृंद में लोक वाद्य यंत्रों की सिम्फनी प्रस्तुत की गई, जिसमें राजस्थान की लंगा और मांगणियार गायक जाति के लोक कलाकारों ने अपने-अपने लोक वाद्यों ने एक साथ एक सुर में वादन किया। वादन की लयकारी पर कालबेलिया नृत्यांगनाओं की मोहक नृत्य प्रस्तुति लाजवाब थी। कार्यक्रम के शुरुआत में पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के प्रभारी निदेशक सुधांशु सिंह ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का स्वागत किया। राज्यपाल मिश्र ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अगुवाई की व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर राजस्थान के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और गोवा के कला एवं संस्कृति मंत्री गोविन्द गौड़ भी उपस्थित रहे।

Home / Mumbai / mumbai news: पधारों म्हारे देश.. की स्वरलहरियों ने घोली वातावरण में राजस्थान की मिठास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो