scriptभाजपा के साथ सरकार बनाने की अटकलें खारिज | Speculation rejected to form government with BJP | Patrika News
मुंबई

भाजपा के साथ सरकार बनाने की अटकलें खारिज

कहीं नहीं जा रही शिवसेना, हम कांग्रेस-एनसीपी के साथ: उद्धव

मुंबईJul 06, 2021 / 09:40 pm

Chandra Prakash sain

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

मुंबई. महाराष्ट्र में भाजपा के साथ सरकार बनाने की अटकलों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि शिवसेना कहीं नहीं जा रही है। हम कांग्रेस और एनसीपी के साथ हैं। महाविकास आघाडी सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार (एनसीपी) और बालासाहेब थोरात (कांग्रेस) की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने यह बात कही। भाजपा और शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं की हालिया भेंट-मुलाकात के मद्देनजर अटकलें लगाई जा रही थीं कि राज्य में सत्ता समीकरण बदल सकता है। तर्क दिया जा रहा था कि कांग्रेस व एनसीपी के साथ वैचारिक मतभेदों के चलते मुख्यमंत्री सहज नहीं है। जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली में मुख्यमंत्री ठाकरे की बंद कमरे में बैठक के बाद से ही कयासबाजी जारी है। भाजपा के प्रति आक्रामक रही शिवसेना के रुख में नरमी इसी से जोड़ कर देखी जा रही। भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के बयानों से अटकलों को हवा मिली। फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना के साथ दुश्मनी नहीं है। हमारे बीच निजी रिश्ते हैं। राउत ने कहा था कि हम सत्ता में भले साथ नहीं हैं। लेकिन, आमिर खान-किरण राव की तरह हमारी दोस्ती कायम रहेगी।

Home / Mumbai / भाजपा के साथ सरकार बनाने की अटकलें खारिज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो