scriptसावधान: पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आया आंतकी गिरफ्तार, पर अभी तक नहीं टला है खतरा! | Terrorists arrested who got training from Pakistan | Patrika News
मुंबई

सावधान: पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आया आंतकी गिरफ्तार, पर अभी तक नहीं टला है खतरा!

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी के निशाने पर कई बड़े राजनेता थे और …

मुंबईMay 14, 2018 / 06:36 pm

Prateek

terrorist

terrorist

मुंबई. महाराष्ट्र एटीएस ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आया है। यह मुंबई और कुछ बड़े शहरों में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। महाराष्ट्र एटीएस से मिली जानकारी में सामने आया है कि यह आतंकी देश में धमाका करने की साजिश में था। एक बड़े अधिकारी की माने तो जांच के दौरान पूछताछ में पता चला है कि फैजल मिर्जा नाम का यह आतंकी देश के कई बड़े शहरों में सीरियल ब्लास्ट करने की प्लानिंग रच चुका था। एटीएस सूत्रों की मानें तो अभी भी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। सीमा पार से ट्रेनिंग लेकर आतंकी देश में दाखिल हुए हैं और बड़ा आतंकी हमला हो सकता है।

पाक हैंडलर के संपर्क में था आतंकी

मिर्जा लश्कर के कैम्प में ट्रेनिंग लेकर आया है और वह मुंबई का ही रहने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मिर्जा के निशाने पर बड़े राजनेता थे, जिसकी प्लानिंग रची जा चुकी थी। मिर्जा मुंबई से पाकिस्तान दुबई के रास्ते ट्रेनिंग लेने गया था। मिर्जा पाकिस्तान से आने के बाद मुंबई के अपने घर मे ही रह रहा था और पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था।

रविवार को पकड़ा गया था आतंकी

गौरतलब है कि महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने 11 मई को एक 32 वर्षीय संदिगध व्यक्ति को जुहू से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मुबंई व देश के अन्य इलाकों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था। आरोपी के पास से कई संदिगध सामान भी मिले थे। एटीएस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया था जहां से उसे 21 मई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। सभी जांच ऐजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Home / Mumbai / सावधान: पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आया आंतकी गिरफ्तार, पर अभी तक नहीं टला है खतरा!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो