scriptविज्ञान के कौतूहल को निकटता से देखेंगे | Will look closely at the curiosity of science | Patrika News
मुंबई

विज्ञान के कौतूहल को निकटता से देखेंगे

नेहरू विज्ञान केंद्र में शुरू हुई विज्ञान प्रदर्शनी

मुंबईMay 10, 2019 / 06:09 pm

Devkumar Singodiya

विज्ञान के कौतूहल को निकटता से देखेंगे

विज्ञान के कौतूहल को निकटता से देखेंगे

मुंबई. देश की पहली वैश्विक मेगा साइंस एक्जीबिशन ‘विज्ञान समागम’ का उद्घाटन वरली स्थित नेहरू विज्ञान केंद्र में रक्षा वैज्ञानिक व नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय कुमार सारस्वत ने किया। विज्ञान समागम का उद्घाटन करते हुए डॉ. विजय कुमार सारस्वत ने कहा कि विज्ञान समागम समाज और वैज्ञानिक बिरादरी को विज्ञान की रोमांचक दुनिया पर बोधगम्य तरीके से चर्चा के लिए एक साथ लाएगा। यह प्रदर्शनी विज्ञान के क्षेत्र के एक नवीन प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करेगी, जो शोधकर्ताओं, छात्रों, विज्ञान के आकांक्षियों एवं उनके परिवार के सदस्यों सहित इस वर्ष प्रदर्शनी का दौरा करने वाले लाखों आगंतुकों की जिज्ञासा को पूरा करेगी। यह प्रदर्शनी उन्हें प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा किए गए अविश्वसनीय कार्यों को निकटता से महसूस करने और इन का साक्षी बनने में मदद करेगी।

विज्ञान के कौतूहल को निकटता से देखेंगे
11 महीने की लंबी अवधि तक आयोजित की जाने वाली इस प्रदर्शनी में परमाणु ऊर्जा विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग,राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद् व संस्कृति मंत्रालय का सहभाग है। प्रदर्शनी उद्घाटन अवसर पर प्रो. के. विजयराघवन, मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार, कमलेश एन. व्यास, सचिव, परमाणु ऊर्जा विभाग व अध्यक्ष, परमाणु ऊर्जा आयोग, प्रो. आशुतोष शर्मा, सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग , ए. डी. चौधरी, डॉ. फ्रेडरिक बोर्डे, भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत, डॉ. एंड्रियास बॉम भी मौजूद रहे।

Home / Mumbai / विज्ञान के कौतूहल को निकटता से देखेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो