scriptमंच की शिकायत पर हुई थाना प्रभारी पर कार्रवाई | Action on the station in-charge on the complaint of the forum | Patrika News
मुंगेली

मंच की शिकायत पर हुई थाना प्रभारी पर कार्रवाई

एसपी ने दिए आदेश: लोरमी से हटाई गईं कविता

मुंगेलीSep 27, 2019 / 07:45 pm

Murari Soni

मंच की शिकायत पर हुई थाना प्रभारी पर कार्रवाई

मंच की शिकायत पर हुई थाना प्रभारी पर कार्रवाई

लोरमी. स्थानीय थाना प्रभारी को उनके रवैये ने अन्तत: हटने के लिए विवश कर दिया। सर्वदलीय मंच सहित नागरिकों के विरोध के चलते पुलिस अधीक्षक ने लोरमी से कविता धु्रवे को स्थानांतरित कर दिया है। उनके स्थान पर अजाक थाना प्रभारी नेल्सन कुजूर को पदस्थापित किया गया है।
गौरतलब है कि मीडिया में सर्वदलीय मंच ग्रुप को वसूली गैंग के नाम से प्रकाशित होने पर सम्बंधित वेब पोर्टल, समाचार पत्र के संवाददाता व थाना प्रभारी पर मानहानि करने को लेकर सौपा था। मंच के सदस्यों ने थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें हटाये जाने की की मांग की गई थी। बताया जाता है कि नगर के विकास एवं समस्याओं को लेकर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय मंच ग्रुप के नाम से व्हाट्सअप गु्रप बनाया गया था, जिसमें नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा किया जाता है। काफी समस्याएं इस मंच के माध्यम से भी हल किया जा चुुका है। वहीं मीडिया में इस ग्रुप के सदस्यों को वसूली गैंग बताए जाने मंच ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही मंच के सदस्यों ने इसकी शिकायत लोरमी थाना प्रभारी को आवेदन सौंपकर की। वहीं एडिसनल एसपी व एसडीओपी को भी जानकारी दिया गया। सर्वदलीय मंच के सदस्यों ने बताया कि दो दिन पूर्व लोरमी थाना प्रभारी को हटाये जाने की मांग को लेकर पहले ज्ञापन सौंपा गया एवं सर्वदलीय मंच के माध्यम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर चर्चा कर थाना प्रभारी कविता ध्रुव को हटाये जाने की मांग की गई थी। ज्ञापन के दौरान गुरमीत सलुजा, मनीष त्रिपाठी, राकेश छाबड़ा, सागर सिंह, अविष यादव, रवि शर्मा, संजय त्रिपाठी, विश्वास दुबे, दिनेश साहू, अशोक शर्मा, धर्मेन्द्र गिरी, भुपेन्द्र ठाकुर व शैलेन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।
४ निरीक्षक व एक एसआई सहित कई इधर से उधर
मुंगेली. जिले के एसपी सीडी टंडन ने पुलिस महकमे में 4 निरीक्षक, 1 उप निरीक्षक, 1 सहायक उप निरीक्षक, 3 प्रधान आरक्षक सहित 5 आरक्षकों को स्थानांतरित कर दिया है। निरीक्षक नेलसन कुजूर थाना प्रभारी अजाक को थाना प्रभारी लोरमी, निरीक्षक चेतन सिंह साहू रक्षित केंद्र मुंगेली को थाना प्रभारी लालपुर, निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू थाना प्रभारी लालपुर को थाना प्रभारी अजाक, निरीक्षक कविता ध्रुर्वे थाना प्रभारी लोरमी को प्रभारी महिला सेल-रक्षा टीम मुंगेली पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार एसआई अंजोर लाल चतुर्वेदी थाना फास्टरपुर को थाना लोरमी, सहा. उनि चितगोविंद दुबे रक्षित केंद्र मुंगेली को थाना मुंगेली में पदस्थ किया गया है। प्रधान आरक्षक डोमरू ध्रुव रक्षित केंद्र मुंगेली को थाना लालपुर, प्रधान आरक्षक उमेंद्र गोयल रक्षित केंद्र मुंगेली को चौकी खुडिय़ा, दुर्देशराम ध्रुव थाना लालपुर से चौकी चिल्फी, आरक्षक देवीचंद नवरंग रक्षित केंद्र मुंगेली से चौकी चिल्फी, आरक्षक अजय सिंह क्षत्री थाना सरगांव से थाना सिटी कोतवाली, आरक्षक विजय कुमार साहू थाना सिटी कोतवाली से थाना सरगांव, आरक्षक प्रकाश शुक्ला चौकी चिल्फी से थाना फास्टरपुर, आरक्षक कमलेश यादव रक्षित केंद्र मुंगेली से जिविशा मुंगेली स्थानांतरित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो