scriptविभागीय कार्यों के साथ निर्वाचन कार्य समय पर सुनिश्चित करें अफसर- डॉ. भुरे | Be sure to ensure timely work with departmental works Officer- Dr. Bhu | Patrika News
मुंगेली

विभागीय कार्यों के साथ निर्वाचन कार्य समय पर सुनिश्चित करें अफसर- डॉ. भुरे

कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश

मुंगेलीMar 25, 2019 / 09:55 am

BRIJESH YADAV

Be sure to ensure timely work with departmental works Officer- Dr. Bhu

विभागीय कार्यों के साथ निर्वाचन कार्य समय पर सुनिश्चित करें अफसर- डॉ. भुरे

मुंगेली. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज शुक्रवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय कार्य के साथ-साथ निर्वाचन कार्य निर्धारित समय पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन सर्वोच्च प्राथमिकता है। मतदाता जागरूकता (स्वीप) हेतु कार्य योजना बनायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भुरे ने सी-विजिल, शिकायत प्रकोष्ठ, सी टाप एप, माइक्रो ऑब्जर्वरों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, जोनल अधिकारियों की नियुक्ति, सेक्टर आफिसर की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण की जानकारी ली। उन्होंने वेबकास्टिंग, वीडियो निगरानी दल, एमसीएमसी गठन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने ने बताया कि सेक्टर जोनल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। ईवीएम और वीवीपैट मशीन पर्याप्त है। माइक्रो ऑब्जर्वरों को 26 मार्च 2019 को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर द्वय आरके तम्बोली व आरआर चुरेंद्र सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने महाविद्यालय के प्राचार्यों की बैठक में फेलोशिप स्कीम के बारे में दी जानकारी
मुंगेली. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिले के 11 महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान आईआईटी बाम्बे द्वारा निर्देशित एफओएसएसईई (फौजी) समर फेलोशिप स्कीम के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने प्राचार्यों को निर्देशित किया कि इस प्रोजेक्ट हेतु किसी भी संकाय में स्नातक छात्रों को 31 मार्च तक आईआईटी बाम्बे द्वारा दिये गये वेब साइट में रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु स्नातक स्तर के छात्र अधिक जानकारी के लिए अपने महाविद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रोजेक्ट 6 से 8 हफ्तों का होगा। यदि प्रोजेक्ट का चयन हो जाता है तो आईआईटी बाम्बे द्वारा संबंधित प्रोजेक्ट के संबंध में नि:शुल्क दृश्य श्रव्य सामग्री की सुविधा प्रदान करते हुए आईआईटी संस्थान में भी मार्गदर्शन दिया जायेगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज, जिला मिशन समन्वयक एसके अम्बष्ट, एपीसी वीपी सिंह, पीसी दिव्य सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।

Home / Mungeli / विभागीय कार्यों के साथ निर्वाचन कार्य समय पर सुनिश्चित करें अफसर- डॉ. भुरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो