scriptचुनाव सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण व निर्विघ्न संपन्न करायें अधिकारी | Electoral, peaceful and harmless executives | Patrika News
मुंगेली

चुनाव सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण व निर्विघ्न संपन्न करायें अधिकारी

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की विधानसभा निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा

मुंगेलीNov 16, 2018 / 04:50 pm

Amil Shrivas

Mungeli

चुनाव सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण व निर्विघ्न संपन्न करायें अधिकारी

मुंगेली. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर समीर विश्वनोई ने गुरुवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष मुंगेली में विधानसभा निर्वाचन तैयारी की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न करायें।
उन्होंने जिले के विधानसभा मुंगेली, लोरमी एवं बिल्हा के लिए की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। सभी तैयारियां सुव्यवस्थित पायी गयी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में शौचालय, पेयजल, रैम्प, विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से डाक मतपत्र हेतु प्राप्त आवेदनों एवं जारी डाक मतपत्र की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में सी-टॉप्स, चिन्हित प्रति संगवारी केंद्र, माकपोल, वीडियो ग्राफर, माइक्रो ऑब्जर्वरों का प्रशिक्षण, मतपत्र की तैयारी, मतदाता सूची की भी जानकारी ली। वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक सुशीलचंद्र द्विवेदी ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन सुव्यवस्थित संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बल एवं पुलिस बल की पूरी तैयारी कर ली गई है। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यूएस अग्रवाल ने कहा कि वीवीपैट खराब होने की स्थिति में केवल वीवीपैट को बदला जायेगा। उन्होंने बताया कि तीन तरह से रिपोर्टिंग करना होगा। माकपोल के समय खराब होने पर मशीन की जानकारी देंगे और मतदान समाप्ति के बाद मशीन की जानकारी देंगे। मतदान दिवस को राजनीतिक दलों व अभ्यर्थी को केवल तीन वाहनों की अनुमति रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी सिंह ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए किये गये व्यवस्था एवं सुविधा की जानकारी दी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर ने आश्वस्त किया कि आयोग के निर्देशों का पालन किया जायेगा। विधानसभा निर्वाचन सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न करायेंगे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने, पथरिया अनुविभागीय अधिकारी डॉ. आराध्या कमार, डिप्टी कलेक्टर आरके तम्बोली, अनुराधा अग्रवाल सहित विभिन्न दलों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Home / Mungeli / चुनाव सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण व निर्विघ्न संपन्न करायें अधिकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो