scriptसुराजी योजना के क्रियान्वयन की ली जानकारी, दिए निर्देश | Information about implementation of Surajee scheme, instructions given | Patrika News
मुंगेली

सुराजी योजना के क्रियान्वयन की ली जानकारी, दिए निर्देश

निरीक्षण: अपर मुख्य सचिव ने किया लोहंदा, बुचुवाकापा व बंधवा का भ्रमण

मुंगेलीMar 17, 2019 / 09:39 am

BRIJESH YADAV

Information about implementation of Surajee scheme, instructions given

सुराजी योजना के क्रियान्वयन की ली जानकारी, दिए निर्देश

मुंगेली. छत्तीसगढ़ शासन के अपर मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने शनिवार को नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना के क्रियान्वयन की जानकारी लेने जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम लोहंदा, मुंगेली विकास खण्ड के ग्राम बुचुवाकापा एवं लोरमी विकास खण्ड के ग्राम बंधवा का सघन भ्रमण किया तथा गौठान, चारागाह एवं बाड़ी विकास के अंतर्गत स्थलों का निरीक्षण किया।
अपर मुख्य सचिव मण्डल ने ग्राम लोहंदा में नरवा, गरूवा, घुरूवा के तहत गौठान निर्माण और चारागाह विकास के लिए चयनित स्थल की सराहना की। उन्होंने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उपसंचालक कृषि, उपसंचालक पशुपालन एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला समूह को जोडक़र इस योजना से लाभान्वित करें। उन्होंने ग्राम बुचुवाकापा में गौठान निर्माण स्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह ग्राम बंधवा में महिला समूह द्वारा किये जा रहे र्इंट निर्माण अन्य कार्यों का अवलोकन किया तथा महिलाओं से चर्चा कर उत्साहित किया।
इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, परियोजना अधिकारी रीमन सिंह, जनपद पंचायत पथरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह, उपसंचालक कृषि डीके ब्यौहार, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के एसडीओ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
गौठान में पेड़ के नीचे बैठकर सुनी समस्याएं
अपर मुख्य सचिव आरपी मंडल ने ग्राम लोहदा में ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनी और शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक जानकारी साझा किए। उन्होंने ग्रामीणों को गरुवा, नरवा, घुरवा और बारी योजना के अंतर्गत बन रहे गौठान निर्माण को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को विकसित करने का अभिनव शुरुआत बताते हुए आवारा मवेशियों से किसानों को होने वाले फसल नुकसान को रोकने का अच्छा साधन बताया।

Home / Mungeli / सुराजी योजना के क्रियान्वयन की ली जानकारी, दिए निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो