scriptकिसानों को दी गई योजनाओं के बारे में जानकारी, वितरित किए गए प्रमाण पत्र | Information about schemes given to farmers, certificates distributed | Patrika News
मुंगेली

किसानों को दी गई योजनाओं के बारे में जानकारी, वितरित किए गए प्रमाण पत्र

ऋण माफी तिहार: जगह-जगह आयोजित किए गए कार्यक्रम

मुंगेलीJul 26, 2019 / 12:35 pm

Murari Soni

Information about schemes given to farmers, certificates distributed

किसानों को दी गई योजनाओं के बारे में जानकारी, वितरित किए गए प्रमाण पत्र

मुंगेली. जिले में कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिले में संचालित सेवा सहकारी समिति खपरीकला सहित पदमपुर, जेवरा, टेढ़ाधौरा, सिंघनपुरी, वे. नवागांव एवं पीपरलोड में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन किया गया। इस दौरान हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। साथ ही किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे तमें जानकारी दी गई।
ऋण माफी तिहार कार्यक्रम में सुराजी गांव योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी एसडी मानिकपुरी ने बताया कि 65 किसानों को 38 लाख 33 हजार 700 रुपए ऋण माफी का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर कांग्रेस की मायारानी सिंह, लता रानी वैष्णव, सागर सिंह बैस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लोरमी सीएस ठाकुर, लोरमी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एलके कौशिक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।
किसानों को बांटे गए ऋण माफी प्रमाण पत्र
सरगांव/पथरिया. पथरिया ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति पिपरलोड के अंतर्गत ग्राम हिंच्छापुर में कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस संयुक्त महामंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान किसानों को कृषि कर्ज माफी प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नेतराम साहू, जिला महामंत्री राजीव तिवारी, एजाज अहमद, भविन्दर पाल सिंह, मुरली बजाज, सुनील यादव, सरपंच महेंद्र गिरी, घनश्याम भारती, ओंकार राजपूत, तीरथ पाटले, रघु वर्मा, चंद्रिका वर्मा, नायब तहसीलदार अश्विनी कंवर, जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक टंडन, कृषि विस्तार अधिकारी व पटवारी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो