scriptअस्पताल के अपूर्ण कार्य को पूरा कराने दिए गए निर्देश | Instructions given to complete the incomplete work of hospital | Patrika News
मुंगेली

अस्पताल के अपूर्ण कार्य को पूरा कराने दिए गए निर्देश

सुविधा पर जोर: कलेक्टर की अध्यक्षता में जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न

मुंगेलीMay 18, 2019 / 11:01 am

Murari Soni

Instructions given to complete the incomplete work of hospital

अस्पताल के अपूर्ण कार्य को पूरा कराने दिए गए निर्देश

मुंगेली. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में गुरुवार को शासकीय जिला चिकित्सालय मुंगेली के सभाकक्ष में जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने जिला चिकित्सालय के अपूर्ण कार्य को 30 मई तक पूरा कराने सीजीएमसी के प्रबंधक को निर्देश दिये। जिला चिकित्सालय के टायलेट में कमोड सीट को बदलकर इंडियन टायलेट सीट, दरवाजा एवं एक्झास्ट फैन लगवाने हेतु चर्चा की गई। ओवर हेड टेंक के पाइपलाइन का नवीनीकरण कार्य हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंने कायाकल्प के तहत फाल सीलिंग का रिपेयरिंग, ईटीपी बनवाने के लिए कहा। उन्होंने सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक से कहा कि बाह्य रोगियों की संख्या बढ़ाने का हर संभव प्रयास करें।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने लैब में रक्त जांच में प्रगति कम पाये जाने पर लैब कक्ष के तकनीकी सहायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि काम में सुधार लायें तथा प्रभारी अधिकारी डॉ. कंवर को सख्त निर्देश दिये। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र में बेड की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिये, ताकि अधिक कुपोषित बच्चे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि बायोमेडिकल कमरा, शेड निर्माण नरेगा एवं हॉस्पिटल फंड से बनवायें। जीवनदीप समिति की बैठक में बताया गया कि ऑपरेशन कक्ष में ओटी टेबल, शैडोलेस लैम्प एवं नया शव विच्छेदन गृह में विद्युत कनेक्शन लग गया है। बैठक में बताया गया कि 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक 16 लाख 28 हजार 219 रुपए जीवनदीप समिति को सेवा शुल्क की प्राप्ति हुई है। इसमें 13 लाख 86 हजार 643 रुपए सफाई कार्य, सामान क्रय, बिजली, पानी सुधार एवं जेडीएस मानदेय में व्यय किया गया है।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीडी तिर्की, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी आगरे, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके भुआर्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. रश्मि भुरे, आरएमओ डॉ. जीबी सिंह, डॉ. आनंद मांझी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमके राय व डॉ. कमलेश खैरवार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

Home / Mungeli / अस्पताल के अपूर्ण कार्य को पूरा कराने दिए गए निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो