scriptहमालों का लंबित मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करें-डॉ. भुरे | Make sure to pay the pending wages of the Hamalas-Dr. Bhurey | Patrika News
मुंगेली

हमालों का लंबित मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करें-डॉ. भुरे

बैठक: कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री जनदर्शन व लोक सेवा गारंटी के आवेदनों की समीक्षा

मुंगेलीApr 30, 2019 / 12:48 pm

Murari Soni

Make sure to pay the pending wages of the Hamalas-Dr. Bhurey

हमालों का लंबित मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करें-डॉ. भुरे

मुंगेली. कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सोमवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय सीमा के अंतर्गत अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की।
उन्होंने जिला विपणन अधिकारी से कहा कि धान खरीदी में लगे हमालों का लंबित मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करें। गर्मी के मद्देनजर पेयजल व्यवस्था हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता और नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंने उद्यान विभाग के सहायक संचालक से कहा कि सडक़ डिवाइडर में लगे पौधे को जीवित रखने जल आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए सिंचाई करायें। कलेक्टर डॉ. भुरे ने महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से पूरक पोषण आहार, अमृत दूध योजना के संबंध में जानकारी ली। इसी तरह जिला शिक्षा अधिकारी से शाला प्रवेश जागरूकता और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला कार्यक्रम प्रबंधक से स्वास्थ्य विभाग में संचालित गतिविधियों की जानकारी लेकर समीक्षा की। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, लोक सेवा गारंटी, पीजी पोर्टल, मुख्य सचिव से प्राप्त आवेदन, पीजीएन के तहत प्राप्त आवेदन एवं कलेक्टर जनदर्शन के लंबित आवेदनों की जानकारी ली तथा निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर, एसडीएम पथरिया डॉ. आराध्या कमार व डिप्टी कलेक्टर आरके तम्बोली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Home / Mungeli / हमालों का लंबित मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करें-डॉ. भुरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो