scriptसमारोह में सम्मानित किए गए शिक्षक, मोहले ने की विकास कार्यों की घोषणा | Mohle of the teacher, who was awarded at the ceremony, announced the d | Patrika News
मुंगेली

समारोह में सम्मानित किए गए शिक्षक, मोहले ने की विकास कार्यों की घोषणा

देवांगन समाज ने आयोजित किया शिक्षक सम्मान समारोह

मुंगेलीSep 11, 2018 / 08:20 pm

Amil Shrivas

mungeli

समारोह में सम्मानित किए गए शिक्षक, मोहले ने की विकास कार्यों की घोषणा

मुुंगेली. देवांगन समाज के द्वारा विभिन्न संस्थाओं मेें कार्यरत शासकीय एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पुन्नू लाल मोहले थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर सांसद लखन लाल साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सावित्री अनिल सोनी नगर व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल सोनी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश पाठक, मोहन भोजवानी, सौरभ बाजपेयी, अरविंद, संजय, दिलीप सोनी आदि उपस्थित रहेे। इस अवसर पर समाज के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि मोहले ने देवांगन समाज की उपस्थिति को देखते हुए समाज के विकास हंतु योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने परमेश्वरी चौक में प्रतिमा निर्माण हेतु 20 लाख रुपए एवं मुक्तिधाम में 100 मीटर सीसी रोड एवं नवनीत बुनकर सहकारी समिति के पुर्ननिर्माण के लिए भी राशि की घोषणा की। साथ ही संासद साहू ने देवागन समाज भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए की घोषणा की । नगर पालिका अध्यक्ष सावि़त्री अनिल सोनी ने मुक्तिधाम में बाउंड्री के लिए 5 लाख रुपए दिये। मंत्री मोहले ने सामारोह में शिक्षकों एवं समाज के लोगों को शिक्षकों की महत्ता एवं समाज के लोगो के द्वारा किए गए परिश्रम एवं बुनकर क्षेत्रों में उपलब्धि के लिए बधाई दी। समाज के जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन ने अपने 5 माह के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे मे जानकारी दी एवं लोगो से आने वाले समय में समाज के कार्यों के लिये सहयोग की अपील की। उनके अपील से प्रेरित होकर समाज के कई लोगों ने मुक्तिधाम सौदर्र्यीकरण के लिए सहयोग राशि की घोषणा की। अधिवक्ता अजय देवांगन ने शेड निर्माण, सीएमओ यमन देवांगन 1 लाख रुपए , सुल्ठू राम देवांगन ने गेट निर्माण , सत्यनारायण (सत्तू नें) 51000 हजार , नंदकुमार ने 51000 हजार, बद्रीप्रसाद देवांगन ने स्नानागार, आनंद देवांगन ने 21000 हजार, रामभजन ने 21000, जीवराखन ने 11000 हजार, यश डिजिटल ने 11000 हजार रुपए देने की घोषणा मंच से ही की। देवॉगन समाज के जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन को समाज के लोगों ने उनकी उपलब्धि के लिए उनका सम्मान किया। साथ ही दुर्गेश देवांगन नवयुवक अध्यक्ष, पवन देवांगन माता परमेश्वरी समिति के अध्यक्ष का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विनोद देवांगन, जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन, महिला समिति की प्रवक्ता रेखा देवांगन एवं आभार प्रदार्सन दुर्गेश देवॉगन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला समिति से सुनिता देवांगन, गायत्री आनंद देवॉगन , चंद्रिका, राधिका, भारती, रामदुलारी, कुमारी, सोनिया, राही, हनी, सिनी, माला, रागिनी, मनीषा, खुशी, शीतल, आराधना एवं श्रीचंद, अनिल, अजय, बंटी, अमरनाथ, विष्णु, सुदामा, दिलीप, नरेंन्द्र, नानू, पिंकू, सूरज, राजू ,दीपक, रामधारा प्रहलाद , गणपति , वीरू, लक्ष्मेंन्द्र , चीकू, विकास ,अनुप, दिनेष, गब्बर, चम्पालाल, ददुवा, शंकर, वासुदेव, अविनाश, पूरन, गज्जू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से सम्मानित हुए शिक्षक दयाराम-लोरमी. ग्राम गोडख़ाम्ही के मिडिल स्कूल में अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षक दयाराम साहू को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं उनको 7 हजार रूपये का चेक भी दिया गया, जिसे शिक्षक साहू ने स्कूल समिति को दान कर दिया। साहू सहित अन्य 3 तीन शिक्षक/शिक्षिकाओं को भी मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार से नवाजा गया है। इन शिक्षकों ने नवाचारी, सामुदायकि सहभागिता में उल्लेखनीय कार्य किए है।
बच्चों ने गुरुजनों को किया सम्मानित-पडिय़ाईन. शासकीय उमा शाला पडिय़ाईन में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके किया गया। छात्र-छात्राओ ने तिलक लगाकर गुरुजनों का सम्मान किया। प्राचार्य के ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करजीवन मे शिक्षको के महत्व के बारे बताया। इस दौरान छात्र-छात्राओ ने पौधारोपण किया। इस दौरान प्राचार्य कमला खलखो, केएन वर्मा एडी कुर्रे, डी पात्रे एनआर ध्रव, पीके मीरे, एन के बांधे, समीर लाडेश्वर, सौरभ सिंह, पीके पात्रे, एन तिवारी, आर सत्यार्थी, डी कौशिक एसके ध्रुव आदि उपस्थित थे।
खम्हरिया में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवसखम्हरिया. विकासखंड मस्तूरी क्षेत्र के खम्हरिया अंचल के शासकीय हायंर सेंकेडरी उच्चतर माध्यमिक स्कूल खम्हरिया में छात्राओं ने विविध प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के साथ शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एंव उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रचार्य शशीकिरन किन्डो एंव हाईस्कूल सोठी प्रचार्य जेठे ने डॉ. राधाकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को अहमद मोमिन, दीपक शर्मा, देवेश शर्मा व इदरीश खान ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर राखी बनाओ व मेहंदी लगाओ सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान प्रधान पाठक रथराम चौहान, राजकुमार यादव, दुकालुराम साहू, सै. सलामुद्दीन, प्रमोद कुर्रे, सुधांशु दिवान, पुष्पा खलको व जहान कुरैशी आदि मौजूद रहे।

Home / Mungeli / समारोह में सम्मानित किए गए शिक्षक, मोहले ने की विकास कार्यों की घोषणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो