scriptकोई भी दल अथवा प्रत्याशी ऐसा कोई कार्य अथवा व्यवहार नहीं करेगा, जिससे धार्मिक अथवा सामाजिक समरसता और सद्भाव बिगड़े या तनाव बढ़े | Preparations for Lok Sabha elections in Mungeli | Patrika News
मुंगेली

कोई भी दल अथवा प्रत्याशी ऐसा कोई कार्य अथवा व्यवहार नहीं करेगा, जिससे धार्मिक अथवा सामाजिक समरसता और सद्भाव बिगड़े या तनाव बढ़े

लोकसभा निर्वाचन 2019 के संदर्भ में राजनीतिक दल के पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता, ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी दी गई

मुंगेलीFeb 24, 2019 / 08:12 am

BRIJESH YADAV

Preparations for Lok Sabha elections in Mungeli

कोई भी दल अथवा प्रत्याशी ऐसा कोई कार्य अथवा व्यवहार नहीं करेगा, जिससे धार्मिक अथवा सामाजिक समरसता और सद्भाव बिगड़े या तनाव बढ़े

मुंगेली. उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने की उपस्थिति में कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में शुक्रवार को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के संदर्भ में राजनीतिक दल के पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता, ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी दी गई।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स जयमंगल सिंह ध्रुव ने बताया कि कोई भी दल अथवा प्रत्याशी ऐसा कोई कार्य अथवा व्यवहार नहीं करेगा, जिससे धार्मिक अथवा सामाजिक समरसता और सद्भाव बिगड़े या तनाव बढ़े। कोई भी दल अथवा प्रत्याशी मतयाचना करते समय धार्मिक, जातिगत अथवा किसी और संकीर्ण भावना का उपयोग नहीं करेगा। मतयाचना के लिए किसी धार्मिक स्थल या संस्थान का उपयोग नहीं किया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति की निजता का पूरा सम्मान किया जाएगा। केवल मत भिन्नता के कारण किसी व्यक्ति के निवास पर कोई धरना या प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। कोई दल या प्रत्याशी स्वयं किसी की निजी संपत्ति भवन, भूमि अथवा परिसर पर झण्डे, पोस्टर, बैनर आदि उसकी पूर्व अनुमति के बिना नहीं लगाएंगे और न ही अपने समर्थकों को ऐसा करने देंगे। आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद राजनीतिक दलों को आचार संहिता का अक्षरश: पालन करना होगा। मतदान के दिन अभिकर्ताओं के दायित्व एवं कार्यो की जानकारी दी गई। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री संजय सोनी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन 2019 में अभ्यर्थियों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये जाने, निर्वाचन आयोग के नियम व निर्देशों, प्रस्तावक की संख्या, छायाचित्र लगाये जाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी सहित नोडल अधिकारी डॉ. आईपी यादव उपस्थित थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों को दिए निर्देश
मुंगेली. लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारी हेतु प्रशिक्षण का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने की उपस्थिति में कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को गहन प्रशिक्षण दिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स मतदान दलों को त्रुटिरहित एवं बारीकी से प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि माकपोल और मतदान के लिए प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात ही मतदान कार्य प्रारंभ करायेंगे।

Home / Mungeli / कोई भी दल अथवा प्रत्याशी ऐसा कोई कार्य अथवा व्यवहार नहीं करेगा, जिससे धार्मिक अथवा सामाजिक समरसता और सद्भाव बिगड़े या तनाव बढ़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो