scriptग्रामीण पालक बनकर करेंगे पौधे की देखरेख | Rural Guardian Will Be Planned By Plant | Patrika News
मुंगेली

ग्रामीण पालक बनकर करेंगे पौधे की देखरेख

ग्राम पंचायत झझपुरीकलॉ में रोपे गए 200 पौधे

मुंगेलीJul 14, 2019 / 11:02 am

Murari Soni

Rural Guardian Will Be Planned By Plant

ग्रामीण पालक बनकर करेंगे पौधे की देखरेख

लोरमी. समीपस्थ ग्राम झझपुरीकला में सरपंच श्यामकिशोर वैष्णव, जनपद पंचायत सीईओ एलके कौशिक, एसडीओ गुप्ता, इंजीनियर नितिन चन्द्राकर व इंजीनियर के उपस्थिति में गौठान सहित पूरे गांव में छायादार व फलदार २०० पौधे रोपे गए। वहीं ग्रामीणों ने पौधों की रक्षा पालक बनकर करने की बात कही।
पेड़ नहीं प्राण लगाबो के तर्ज पर शनिवार को बड़ी संख्या में पूरे गांव में पौधा रोपण किया गया है। सरपंच श्यामकिशोर वैष्णव व जनपद अधिकारी कर्मचारी के नेतृत्व में चिन्हाकिंत जगहों पर पौधारोपण कर गांव में हरियाली लाने का संकल्प लिया गया है। जनपद सीईओ ने गांव के विकास और सरपंच के द्वारा कराये गये कार्यों की प्रंशसा की। साथ ही नरवा, घुरूवा, बारी योजना के तहत पंचायत में जारी निर्माण कार्यों को बेहतर बताया। सरपंच वैष्णव ने बताया कि विगत 5 वर्ष में सबसे ज्यादा विकास कार्य झझपुरीकलॉ ग्राम पंचायत में हुआ है। इस दौरान ग्राम सेवक बैजनाथ मिश्रा, पारस साहू, दुलेश्वर साहू, उदेराम साहू, सुरेश साहू, पुनाराम कश्यप, बबलू कश्यप, रामफल साहू, अर्जुन निषाद, रामप्रसाद साहू, परसन साहू, नारायण कश्यप, रामस्वरूप साहू,, सियाराम साहू, लालाराम साहू, उमेंदू कश्यप व नेतराम साहू आदि मौजूद रहे।
गौकरण साहू,, आकाश वैष्णव, रामवतार साहू, ओमप्रकाश साहू व मनहरण आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो