scriptएसडीएम ने किया वार्डों का निरीक्षण, दिए निर्देश | SDM inspected wards, gave instructions | Patrika News
मुंगेली

एसडीएम ने किया वार्डों का निरीक्षण, दिए निर्देश

गलियों में भी घूमकर चल रहे सफाई कार्य की जानकारी ली

मुंगेलीSep 27, 2019 / 07:42 pm

Murari Soni

एसडीएम ने किया वार्डों का निरीक्षण, दिए निर्देश

एसडीएम ने किया वार्डों का निरीक्षण, दिए निर्देश

मुंगेली. अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मुंगेली रुचि शर्मा ने वार्डों में विभिन्न प्रकार के समस्याओं के निराकरण के लिए आकस्मिक निरीक्षण प्रतिदिन किया जा रहा है।
एसडीएम शर्मा के द्वारा निरीक्षण के दौरान आम जनता से उनकी समस्याओं को सुनकर एवं प्रत्यक्ष देखकर तत्काल निराकरण करने एवं वार्डों में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश पार्षदों को दिये गये। इस दौरान उन्होंने गलियों में भी घूमकर चल रहे सफाई कार्य की जानकारी ली। उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था, पानी, नाली एवं सडक़ का निरीक्षण किया एवं वार्डों में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था के लिए सीएमओ को निर्देश दिये गये।
पर्यावरण संरक्षण बनाए रखने लगाएं पौधे- रुचि
मुंगेली. जिले के एसपी सीडी टंडन ने पुलिस महकमे में 4 निरीक्षक, 1 उप निरीक्षक, 1 सहायक उप निरीक्षक, 3 प्रधान आरक्षक सहित 5 आरक्षकों को स्थानांतरित कर दिया है। निरीक्षक नेलसन कुजूर थाना प्रभारी अजाक को थाना प्रभारी लोरमी, निरीक्षक चेतन सिंह साहू रक्षित केंद्र मुंगेली को थाना प्रभारी लालपुर, निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू थाना प्रभारी लालपुर को थाना प्रभारी अजाक, निरीक्षक कविता ध्रुर्वे थाना प्रभारी लोरमी को प्रभारी महिला सेल-रक्षा टीम मुंगेली पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार एसआई अंजोर लाल चतुर्वेदी थाना फास्टरपुर को थाना लोरमी, सहा. उनि चितगोविंद दुबे रक्षित केंद्र मुंगेली को थाना मुंगेली में पदस्थ किया गया है। प्रधान आरक्षक डोमरू ध्रुव रक्षित केंद्र मुंगेली को थाना लालपुर, प्रधान आरक्षक उमेंद्र गोयल रक्षित केंद्र मुंगेली को चौकी खुडिय़ा, दुर्देशराम ध्रुव थाना लालपुर से चौकी चिल्फी, आरक्षक देवीचंद नवरंग रक्षित केंद्र मुंगेली से चौकी चिल्फी, आरक्षक अजय सिंह क्षत्री थाना सरगांव से थाना सिटी कोतवाली, आरक्षक विजय कुमार साहू थाना सिटी कोतवाली से थाना सरगांव, आरक्षक प्रकाश शुक्ला चौकी चिल्फी से थाना फास्टरपुर, आरक्षक कमलेश यादव रक्षित केंद्र मुंगेली से जिविशा मुंगेली स्थानांतरित किया गया है।

Home / Mungeli / एसडीएम ने किया वार्डों का निरीक्षण, दिए निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो