scriptसात योजनाओं का चिन्हित 42 गांवों में होगा शत प्रतिशत क्रियान्वयन- सिंह | Seven schemes will be implemented in 42 villages identified as 100 imp | Patrika News
मुंगेली

सात योजनाओं का चिन्हित 42 गांवों में होगा शत प्रतिशत क्रियान्वयन- सिंह

कलेक्टर ने की ग्राम स्वराज अभियान के तैयारी की समीक्षा, करही प्राथमिक शाला प्रांगण में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

मुंगेलीApr 14, 2018 / 01:11 am

Amil Shrivas

mungeli news
मुंगेली. कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में कलेक्टर डी सिंह ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक लेकर ग्राम स्वराज अभियान के तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्राम स्वराज अभियान में सुचारू रूप से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें। केन्द्र सरकार की सात महत्वपूर्ण योजना क्रमश: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं मिशन इंद्रधनुष योजनाओं को चिन्हित 42 गांवों के हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि जनपद पंचायत मुंगेली के अंतर्गत ग्राम खैरा सेतगंगा, केशलीकला, छाता, बैहाकापा, रेहूंटा, कोहडिय़ा, चिरहुला, पीथमपुर, रोहराखुर्द, डोमनपुर, बिरगहनी, खम्हरिया, जनपद पंचायत पथरिया के अंतर्गत ग्राम डांडग़ांव, गोइन्द्रा, मोतिमपुर, कपुवा, डिघोरा, दौना, टिकैतपेण्ड्री, उमरिया तथा जनपद पंचायत लोरमी के अंतर्गत ग्राम मनकी, अमलडीही, धोरबंधा, करनकापा, जोतपुर, नवागांव ठेल्का, रजपालपुर, सेनगुड़ा, धरमपुरा इसके अलावा हरदी, खैरवारखुर्द, नथेलापारा, डुमरहा, बैजलपुर, बघमार, फुलवारीकला, बरमपुर, पेण्ड्री तालाब, बंधवा, सावंतपुर, परसाकापा एवं गुरूवाईनडबरी शामिल हैं। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवनी के बारे में जानकारी देने डीईओ को दायित्व सौंपा गया। शासकीय बीआरसाव स्कूल प्रांगण से प्रभात फेरियां निकाली जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण करही में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। राजस्व विभाग द्वारा जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभागीय योजनाओं का वाल पेंटिंग करायें ताकि लोगों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत 42 गांवों में 1339 विद्युत कनेक्शन दिया जाना है। ग्राम टिकैतपेण्ड्री, केशलीकला व बरमपुर में शत प्रतिशत ऊर्जीकृत किया गया है। बीपीएल और एपीएल हितग्राहियों को एलईडी बल्ब का वितरण किया जाएगा। खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उज्ज्वला योजना में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अंत्योदय कार्डधारियों और आवास के हितग्राहियों को रसोई गैस का वितरण करना सुनिश्चित करें।
ग्राम स्वराज अभियान आज, मंत्री मोहले करेंगे शुभारंभ : केन्द्र सरकार द्वारा 14 अप्रैल से 05 मई तक ग्राम स्वराज अभियान का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में खाद्य नागरिक उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पुन्नूलाल मोहले 14 अप्रैल सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित करही प्राथमिक शाला प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर 12 बजे ग्राम स्वराज अभियान का शुभारंभ करेंगे।
जिले के 8 गांवों में आयोजित किया जाएगा जिला स्तरीय कार्यक्रम: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर ने बताया कि जिले के तीनों विकासखण्डों के 8 गांवों में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आदिवासी विकास विभाग द्वारा 14 अप्रैल सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर ग्राम करही प्राथमिक शाला प्रांगण में, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 18 अप्रैल स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर विकासखण्ड पथरिया के ग्राम टिकैतपेण्ड्री में, खाद्य विभाग द्वारा 20 अप्रैल उज्जवला दिवस के अवसर पर मुंगेली विकासखण्ड के चकरभाठा में, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 24 अप्रैल राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर पथरिया विकासखण्ड के दौना प्राथमिक शाला प्रांगण में, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 28 अप्रैल ग्राम स्वराज दिवस के अवसर पर मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम केशलीकला में, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 अप्रैल आयुषमान भारत दिवस के अवसर पर लोरमी विकासखण्ड के सेनगुड़ा प्राथमिक शाला प्रांगण में, कृषि विभाग द्वारा 02 मई किसान दिवस के अवसर पर मुंगेली विकासखण्ड के चातरखार प्राथमिक शाला प्रांगण में एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं कौशल विकास विभाग द्वारा 05 मई आजीविका दिवस के अवसर पर लोरमी विकास खण्ड के फुलवारीकला प्राथमिक शाला प्रांगण में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Home / Mungeli / सात योजनाओं का चिन्हित 42 गांवों में होगा शत प्रतिशत क्रियान्वयन- सिंह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो