scriptकार्यक्रम में वृद्धजनों को बांटी गई स्टिक | Stickers distributed to older people in the program | Patrika News
मुंगेली

कार्यक्रम में वृद्धजनों को बांटी गई स्टिक

स्वस्थ सियान दिवस पर जांची गई लोगों की सेहत

मुंगेलीMay 25, 2019 / 11:09 am

Murari Soni

Stickers distributed to older people in the program

कार्यक्रम में वृद्धजनों को बांटी गई स्टिक

मुंगेलीञ्चपत्रिका. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित गैर संचारी रोग प्रकोष्ठ (एनसीडी) अंतर्गत गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह 15 मई से 15 जून 2019 तक मनाया जा रहा है।
गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह के दौरान जिले में संचालित 24 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में 30 एवं 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुख कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर, पक्षघात से संबंधित रोगों की नि:शुल्क स्क्रीनिंग एवं उपचार सेवायें दी जा रही हैं। इसके साथ कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में 24 मई को जिले के सभी 24 हेल्थ एवं वैलनेस सेन्टर में गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह अंतर्गत ‘स्वस्थ सियान दिवस’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के वृ़़द्धजनों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार वॉकर व वॉकर स्टिक का वितरण किया गया। वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक मनीष गुप्ता के द्वारा आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया गया। वहीं उपस्थित हितग्राहियों को एनसीडी माह के दौरान कराई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी देकर स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक चर्चा की गई। स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिनों को माह के दौरान एनसीडी माह का सफल क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया गया।

Home / Mungeli / कार्यक्रम में वृद्धजनों को बांटी गई स्टिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो