scriptहर्षोल्लास के साथ मनाया गया युवा दिवस, जगह-जगह आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम | Youth Day Celebrated with Happiness various programs organized in plac | Patrika News
मुंगेली

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया युवा दिवस, जगह-जगह आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

युवाओ के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द की जयंती को भारतीय जनता युवा मोर्चा युवा दिवस के रूप में बड़े धूम धाम से मनाया।

मुंगेलीJan 13, 2018 / 11:12 am

Amil Shrivas

Mungeli news
मुंगेली. युवाओ के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द की जयंती को भारतीय जनता युवा मोर्चा युवा दिवस के रूप में बड़े धूम धाम से मनाया। स्वामी विवेकानंद के जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंगेली के कार्यकर्ताओं ने सब्जी मंडी स्थित विवेकानंद की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यार्पण करते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला प्रचार प्रमुख हरीश चंद्र यादव, भाजयुमो नगर अध्यक्ष पंकज सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष राजीव श्रीवास व उपाध्यक्ष नितेश भारद्वाज आदि ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विश्व बंधुत्व, देश के विकास, धर्म के प्रति सुदृष्टि व पिछड़े व शोषित क्षेत्र के उत्थान पर चर्चा की। वहीं उनके प्रेरणादायक विचार को जनजन तक पहुंचाने तथा युवाओं को आत्मसात करने की बात कही। इस अवसर पर जिला प्रचार महामंत्री शेषनारायण मोहले, स्वच्छता प्रकल्प अमरनाथ देवांगन, नितेश भारद्वाज, विष्णु देवांगन, रामकिशोर देवांगन, नरेश यादव, पवन मिश्रा, जितेन्द्र जांगडे, केशव गोयल, ताराचंद टण्डन, तरुण पाटले, चंद्रभान पाटले, संजय चंदेल, जगदीश बांधडे, गोपाल सोनी व लवन डाहिरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे।
युवा दिवस पर विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद के 154 वीं जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर यूथ कार्निवल 2018 का आयोजन किया गया। इसमें इंटर स्कूल, इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इसमें मुंगेली जिले के सभी स्कूल व कॉलेजों के बालक-बालिकाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 12 खेलों का 5 दिवसीय आयोजन शुक्रवार को प्रारंभ हुआ है, जो 16 जनवरी तक चलेगा। इन खेलों में लंबी कूद, भाला फेंक, गोला फेंक, कबड्डी, क्रिकेट सहित प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हंै। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य है कि खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो सके और वे आगे जाकर विभिन्न राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जिले और राज्य का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अनुराग ठाकुर ने बताया कि युवा दिवस के अवसर पर हमारे द्वारा खिलडिय़ों के प्रतिभा को निखारने के लिए 12 खेलों का यह 5 दिवसीय आयोजन किया गया। इसमें मुंगेली क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर संगठन के लोग उपस्थित रहे।
युवाओं में जोश के साथ होश भी जरूरी- डड़सेना: लोरमी. संकुल केंद्र बिठलदह के शालाओ में विवेकानंद जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों को विवेकानंद की जीवनी व उनके विचारों के बारे में विस्तार से बताया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिठलदह में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाकर बच्चों को स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत कराते हुए संकुल समन्वयक शरद डड़सेना ने कहा कि जब आपके समक्ष कोई समस्या न आए तो मान लीजिए आप सफलता के लिए गलत राह पर सफर कर रहे हैं। युवाओ में जोश के साथ होश भी होना चाहिए। जो केवल बातों का बादशाह नहीं बल्कि करके दिखाता है, वही सफलता के सोपान पर ऊपर चढ़ता है। प्रधान पाठक अंजलि वैष्णव व प्रमोद राजपूत ने बच्चों को विवेकानंद के कई दृष्टांत भी सुनाए। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष वृंदावन ध्रुव, इंदल यादव, महावीर निर्मलकर व राकेश धु्रव आदि उपस्थित रहे। इसी तरह प्राथमिक व पूमा शाला टिंगीपुर प्रा शा पेंड्रीतालाब एन, नवागांव वेंकट, डिंडोल व सारसडोल आदि स्कूलों में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इन शालाओं में शिक्षक आनंद दास मानिकपुरी, विजय कौशिक, भागीरथी साहू, सुषमा भोई, समीक्षा त्रिपाठी, कुसुमलता राजपूत, लखन राजपूत, कुष्मा राजपूत, संतोष साहू, दमयंती शर्मा व सुशीला तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Home / Mungeli / हर्षोल्लास के साथ मनाया गया युवा दिवस, जगह-जगह आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो