scriptनिवेश के लिए पहली पसंद बना म्युचुअल फंड, एक माह में 8 लाख नए निवेशक जुड़े | 8 lakh new investors joind mutual fund in april 2018 | Patrika News
कारोबार

निवेश के लिए पहली पसंद बना म्युचुअल फंड, एक माह में 8 लाख नए निवेशक जुड़े

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2018 तक देश की सभी 42 म्युचुअल फंड कंपनियों में मिलाकर 7,21,85,970 फोलियो हो गए हैं।

नई दिल्लीMay 21, 2018 / 11:53 am

Manoj Kumar

mutual fund

निवेश के लिए पहली पसंद बना म्युचुअल फंड, एक माह में 8 लाख नए निवेशक जुड़े

नई दिल्ली। इस साल अप्रैल में म्युचुअल फंड में 8 लाख नए निवेशक जुड़ गए हैं। इसके चलते म्युचुअल फंड में फोलियो की कुल संख्या रेकॉर्ड 7.22 करोड़ हो गई है। फोलियो का मलतब निवेश खाता है, जो किसी भी निवेशक का एक से ज्यादा भी हो सकता है। 2017-18 के दौरान 1.6 करोड़ नए फोलियो जुड़े तो 2016-17 के दौरान 67 लाख और 2015-16 के दौरान 59 लाख नए फोलियो जुड़े थे। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड इन इंडिया (एएमएफआइ) के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2018 तक देश की सभी 42 म्युचुअल फंड कंपनियों में मिलाकर 7,21,85,970 फोलियो हो गए हैं। इनकी संख्या मार्च के दौरान 7,13,47,301 थी। इस प्रकार इसमें करीब 8.38 लाख नए फोलियो जुड़े हैं।
छोटे शहरों से बढ़ा निवेश

छोटे शहरों से भी अब म्युचुअल फंड में ज्यादा निवेश किया जा रहा है। टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड में फोलियो की संख्या 7.35 लाख बढ़कर 5.43 करोड़ हो गई है। वहीं बैलेंस्ड कैटेगरी में इनकी संख्या 1 लाख बढ़कर 60 लाख हो गई है। हालांकि, ईटीएफ कैटेगरी में इनकी संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।
निवेश के अच्छे संकेत

दो माह बाद अप्रैल में शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई है। नए वित्तीय साल की इस अच्छी शुरुआत के चलते ही नए फोलियो तेजी से जुड़े हैं। नए फोलियो से जुड़ने से साफ है कि निवेशकों के मन से डर हट गया है और उन्होंने म्युचुअल फंड को अच्छे निवेश विकल्प के रूप में स्वीकार किया है।
अप्रैल के दौरान अच्छा निवेश आया

आंकड़ों के अनुसार अप्रैल के दौरान 1.4 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया, जिसमें इक्विटी और टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड में ही 12,400 करोड़ रुपए का निवेश दर्ज किया गया है। इसके चलते अप्रैल में म्युचुअल फंड में लगी कुल राशि 23.25 लाख करोड़ रुपए की हो गई है। मार्च में यह 21.36 लाख करोड़ रुपए थी।

Home / Business / निवेश के लिए पहली पसंद बना म्युचुअल फंड, एक माह में 8 लाख नए निवेशक जुड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो