scriptLIC के इस स्कीम में करें निवेश, जिंदगी भर मिलता रहेगा 1 लाख रुपये | Invest in New Scheme of LIC to get lifetime pension of 1 lakh annually | Patrika News
कारोबार

LIC के इस स्कीम में करें निवेश, जिंदगी भर मिलता रहेगा 1 लाख रुपये

हाल ही में एलआर्इसी ने एक नर्इ पॅालिसी ‘जीवन शांति’ को लाॅन्च किया है। इस पाॅलिसी की सबसे खास बात ये है कि इसमें एक बार निवेश करने के बाद आपको तुरंत पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा।

नई दिल्लीSep 17, 2018 / 05:46 pm

Ashutosh Verma

LIC

LIC के इस स्कीम में करें निवेश, जिंदगी भर मिलता रहेगा 1 लाख रुपये

नर्इ दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) आज लोगों के लिए सुरक्षित निवेश आैर गारंटीड रिटर्न का सबसे बेहतरीन विकल्प है। हाल ही में एलआर्इसी ने एक नर्इ पॅालिसी ‘जीवन शांति’ को लाॅन्च किया है। इस पाॅलिसी की सबसे खास बात ये है कि इसमें एक बार निवेश करने के बाद आपको तुरंत पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा। यदि आप तुरंत पेंशन नहीं लेना चाहते हैं तो इसे आप 5 से 20 साल बाद पेंशन लेने का विकल्प चुन सकते हैं। अापको इस बात का ध्यान रखना होगा आप जितनी देर बाद पेंशन लेंगे, अापको उतना ही अधिक फायदा होगा। आइए जानते है स्कीम के बारे में आैर आखिर कैसे आप इसका फायदा ले सकते हैं।


आजीवन मिलेगी पेंशन
इस स्कीम में तत्काल अौर अस्थगित एन्युटी रेट पाॅलिसी शुरुअात में गारंटी होंगे। इसका मतलब है कि पाॅलिसी लेते समय ही ये तय हो जाएगा इस प्लान के हिसाब से आपको कितना रिटर्न मिलेगा। इस स्कीम की एक अौर खास बात ये है कि ये एक सिंगल प्रिमियम योजना है आैर महज एक बार के निवेश के बाद ही आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी आैर ये आजीवन मिलती रहेगी। इसमें आपको गारंटीड फिक्सड रिटर्न मिलेगा। इस पाॅलिसी को आप ज्वाइंट रूप में भी ले सकते हैं।


कितना करना होगा निवेश
5 साल से 20 साल के अलग-अलग पेंशन प्लान के तहत आपको 8.79 फीसदी से लेकर 21.6 फीसदी सालाना के हिसाब आपके द्वारा जमा किए गए रकम पर पेंशन मिलेगा। इस स्कीम के तहत आप न्यूनतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं जबकि आपको अधिकतम रकम जमा करने की कोर्इ सीमा तय नहीं है। बेहतर होगा कि आप इसमें 5 से 10 लाख रुपए का निवेश करें।


इस तरह से कर सकते हैं निवेश
इस पाॅलिसी का फायदा लेने के लिए आपको कम से कम 30 साल का होना अनिवार्य है। अगर आपकाे तुरंत पेंशन चाहिए तो आपकी उम्र 85 साल होनी चाहिए। अलग-अलग प्लान के तहत न्यूनतम उम्र 79 साल होनी चाहिए। एलआर्इसी आपको 10 अलग-अलग विकल्प देती है। इस पाॅलिस को लेने के लिए आपके पास आॅनलाइन आैर आॅफलाइन, दोनों तरह लेने का विकल्प है। आॅनलाइन के लिए आपके कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।


एेसे मिल सकता है आपको 21.6 फीसदी रिटर्न
उदाहरण के तौर पर यदि आप 30 से 35 साल की उम्र में 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं आैर 20 साल बाद पेंशन लेने का निर्णय लेते हैं तो 21.6 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलेगा। इस हिसाब से आपको हर साल 10.08 लाख रुपये मिलेगा जो कि मासिक तौर पर 9 हजार रुपये होगा।

Home / Business / LIC के इस स्कीम में करें निवेश, जिंदगी भर मिलता रहेगा 1 लाख रुपये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो