scriptPNB का खाताधारकों को अल्टीमेटम, KYC Update कराएं नहीं तो खाता बंद | PNB to customers: Update KYC by Oct 1, or face account block | Patrika News
म्यूचुअल फंड

PNB का खाताधारकों को अल्टीमेटम, KYC Update कराएं नहीं तो खाता बंद

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे अपनी जानकारी (KYC) एक अक्टूबर तक अपडेट कर दें

Sep 25, 2016 / 03:58 pm

युवराज सिंह

Punjab National Bank

Punjab National Bank

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वे अपनी जानकारी (KYC) एक अक्टूबर तक अपडेट कर दें। बैंक का कहना है कि जो ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं, उनके खातों से सभी तरह के लेनदेन को रोका जा सकता है।

पीएनबी ने इस बारे में अपने ग्राहकों को संदेश भेजा है। इसके अनुसार जिन ग्राहकों ने अपने केवाईसी को अपडेट नहीं किया है, उनके पास एक अक्टूबर तक का समय है।

रिजर्व बैंक के दिशा निदेर्शो के अनुसार ग्राहकों को बैंकों में खुद से जुड़ी समय समय पर अपडेट करनी होती है। पीएनबी ने कहा है कि जिन ग्राहकों ने केवाईसी दस्तावेज जमा नहीं करवाए हैं वे वैध पहचान पत्र आदि जल्द जमा करवा दें।

Home / Business / Mutual Funds / PNB का खाताधारकों को अल्टीमेटम, KYC Update कराएं नहीं तो खाता बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो