scriptHappy Mother’s Day: अगर मां को करना है खुश तो दे सकते हैं ये वित्तीय तोहफा | this day mothers day gift your mom these investment tips | Patrika News
कारोबार

Happy Mother’s Day: अगर मां को करना है खुश तो दे सकते हैं ये वित्तीय तोहफा

आज मदर्स डे पर आपका फर्ज बनता है कि आप उन्हें नर्इ दौर में निवेश आैर बचत का कुछ बाते बताएं।

नई दिल्लीMay 13, 2018 / 09:35 am

Ashutosh Verma

Mothers Day

नर्इ दिल्ली। मां हमेंशा हमें बचत के सबसे बेहतरीन तरीके सिखाती हैं। फिर चाहे वो हमारी पाॅकेट मनी बचाने की बात हो या फिर खुद का घर का खरीदने का हमारा सपना हाे। इसलिए आज मदर्स डे पर आपका फर्ज बनता है कि आप उन्हें नर्इ दौर में निवेश आैर बचत का कुछ बाते बताएं। इसके लिए हम अापको कुछ एेसी बातें बताते है जिसे जानकर आप अपनी मां को एक अच्छा वित्तीय तोहफा दे सकते हैं।

Mothers Day

1. कैशलेस बनना सिखाएं

अपनी मम्मी को टेक सेवी बनाना आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं। खासकर तब, जब बात पैसों की बात आती है तो। आप अपने मम्मी को नेट बैंकिंग, डिजिटल वाॅलेट ट्रांजैक्शन जैसे नए दौर के लेनदेन के बारे में सिखा सकते हैं। इसके साथ ई-केवाईसी के जरिए आप उन्हें आॅनलाइन निवेश के बारे में सिखा सकते हैं। इसके लिए आप म्यूचुअल फंड में छोटे एसआईपी या पीपीएफ आॅनलाइन जैसी शरुआत कर सकते हैं।

Mothers Day

2. सोन खरीदने के दूसरे विकल्प के बारे में दे जानकारी

आमतौर पर निवेश के लिए लोगों को पीली धातू सबसे अधिक पसंद होता है। लेकिन बाजार में मौजूदा अस्थिरता को देखें तो इसमें काफी रिस्क भरा काम हो सकता है। ऐसे में गोल्ड ईटीएफ एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यदि निवेश के दृष्टिकोण से सोना खरीदना है तो इससे बेहतर है की अाप उन्हें गोल्ड र्इटीएफ के लिए एनकरेज करें।

Mothers Day

3. नए दौर के निवेश के बारे में दें जानकारी

फिक्सड डिपाॅजिट पुराने लोगों के लिए आज भी सबसे पसंदीदा निवेश माध्यम है। लेकिन इस मदर्स डे आप अपनी मां को नए दौर के निवेश के बारे में जानकारी देकर उन्हें एक खास तोहफ दे सकते हैं। आप उन्हें म्यूचुअल फंड, गोल्ड ईटीएफ जैसे कुछ नए निवेश के बारे बता सकते हैं। इससे के साथ वो उन्हें आजादी भी मिल सकती है।

Mothers Day

4. दें मेडिकेल इंश्योरेंस का तोहफा

हेल्थ इंश्योरेंस भले ही रिटर्न जेनरेटिंग नहीं होगा लेकिन ये एक जरुरी निवेश है। खराब सेहत और बीमारी जैसे इमरजेंसी समय में ये आपके सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट को बचाने में मदद कर सकता है। खासकर तब जब बढ़ती उम्र में सेहत से जुड़ी समस्याएं अधिक होने लगती है।

Home / Business / Happy Mother’s Day: अगर मां को करना है खुश तो दे सकते हैं ये वित्तीय तोहफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो