गुड़ चाकू, शक्कर और के दामों लगातार बढ़ोतरी जारी, जानिये आज के भाव
Highlights
- Muzaffarnagar Jaggery Market में गुड़ और शक्कर के भाव
- मुजफ्फरनगर और आसपास की चीनी मिलों में Sugar Price
- मंडी में नए गुड़ की आवक करीब 5000 मन (प्रति मन 40 किलो)

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुज़फ्फरनगर. यूपी के शुगर बाउल यानी मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में बनने वाले गुड़, शक्कर और चीनी की काफी डिमांड है। मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी (Muzaffarnagar Jaggery Market) में बुधवार को भी गुड़ चाकू, शक्कर के भावों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंगलवार को जहां गुड़ चाकू के दाम (Jaggery Price)1050 से 1131 रुपए प्रति मन (40 किलोग्राम) थे, वहीं बुधवार को 1050 से 1135 रहे। वहीं, क्षेत्र की अलग-अलग चीनी मिलों में चीनी के भावों (Sugar Price) में भी गिरावट हुई है। 17 फरवरी को मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी (Gur ki Mandi) में नए गुड़ की आवक करीब 5000 मन ही रही।
यह भी पढ़ें- गुड़ चाकू, शक्कर और चीनी के दामों मामूली वृद्धि, जानिये आज के भाव
मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी में 17 फरवरी के भाव
गुड़ चाकू - 1050 - 1135
गुड़ लड्डू- 1070 - 1110
गुड़ खुरपा- 1010 - 1042
शक्कर मसाला- 1090 - 1105
रस्कट ढेया- 900 - 950
ढेया- 1100
( नोट: गुड़-शक्कर के ये भाव प्रति 40 किलोग्राम (प्रति मन) के हिसाब से हैं। )
विभिन्न चीनी मिलों में 17 फरवरी 2021 को चीनी के भाव
खतौली - 3260
मंसूरपुर - 3280
बुढ़ाना - 3170
थानाभवन (शामली)- 3170
शामली - 3150
टिकोला - 3170
रोहाना - 3130
तितावी - 3270
मोरना - 3125
सकौती (मेरठ)- 3140
लिबरहेड़ी (उत्तराखंड)- 3235
( नोट: चीनी के भाव प्रति कुंतल में)
यह भी पढ़ें- गुड़ चाकू और शक्कर के दाम फिर बढ़े, चीनी के रेट हुए कम, जानिये आज के भाव
अब पाइए अपने शहर ( Muzaffarnagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज