scriptबॉलीवुड के इस अभिनेता ने मीटू का समर्थन करते हुए महिलाओं के लिए कही यह बड़ी बात, देखें वीडियो | actor rahul roy gave statement metoo campaign | Patrika News
मुजफ्फरनगर

बॉलीवुड के इस अभिनेता ने मीटू का समर्थन करते हुए महिलाओं के लिए कही यह बड़ी बात, देखें वीडियो

देश में मी टू को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

मुजफ्फरनगरDec 16, 2018 / 09:57 am

virendra sharma

mee too

बॉलीवुड के इस अभिनेता ने मीटू का समर्थन करते हुए महिलाओं के लिए कही यह बड़ी बात, देखें वीडियो

मुजफ्फरनगर. देश में मी टू को लेकर बहस छिड़ी हुई है। मी टू के मामले में कई बड़ी हस्तियां भी चपेट में आ चुकी है। सिनेमा जगत के मशहूर फिल्म अभिनेता राहुल रॉय ने मी टू का समर्थन करते हुए कहा कि शोषण के खिलाफ आवाज उठानी वाली महिला सहासी हेाती है। जिन्होंने अपने दर्द को रखा और दोषियों को बेनकाब किया। मुज़फ्फरनगर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे फिल्म अभिनेता राहुल रॉय ने मीडिया के सामने कहा कि ये बहुत अच्छी चीज है। उन्होंने कहा कि कहा कि बॉलीवुड में कास्टिग काउच जैसे मामलों में महिला शोषण के मामले सामने आए हैं। इसके जरिये शोषण करने वालों के चेहरे दुनिया के सामने आए हैं। साथ ही उन्हें कड़ी सजा भी मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

नोएडा के बेटे को राजस्थान में मुख्यमंत्री के बाद मिला दूसरा यह बड़ा पद

दरअसल शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के NH 58 स्थित एक थ्री स्टार होटल में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में एक दशक के जाने माने और कई सुपरहिट फिल्में देने वाले फिल्म स्टार राहुल राय ने भी शिरकत की कार्यक्रम के बाद फिल्म अभिनेता राहुल रॉय ने पत्रकारो से वार्ता करते बॉलीवुड में हलचल मचा देने वाले मी टू का समर्थन किया और कहा कि ये बहुत अच्छी चीज है देर आये दुरुस्त आये बहुत अच्छी चीज है। इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा एक्सपोज़ करना पड़ा, इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिये। जितने भी केश आ रहे है। उनकी जाँच होनी चाहिए फुख्ता सबूत के आधार पर दंड मिलना चाहिये। मगर इसमें कई लोग है जो इसका नाजायज फायदा उठाना चाहते है उनको भी दंड मिलना चाहिए। राहुल रॉय एक बार फिर वॉलीबुड में 9 साल बाद वापसी कर रहे हैं। उन्हें काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को कुछ नए युवा अच्छे कलाकार मिले है।

Home / Muzaffarnagar / बॉलीवुड के इस अभिनेता ने मीटू का समर्थन करते हुए महिलाओं के लिए कही यह बड़ी बात, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो