scriptभीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने नहीं कहा था भारत जलाने की बात, जाने क्या कहा था | bhim army chief chandrashekhar controversial comments, flare up on mer | Patrika News
मुजफ्फरनगर

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने नहीं कहा था भारत जलाने की बात, जाने क्या कहा था

चंद्रशेखर ने कहा’मैंने देश चलाना बोला था, जलाना नहीं’

मुजफ्फरनगरFeb 05, 2019 / 10:09 am

Ashutosh Pathak

मुजफ्फरनगर। हाल ही में मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम में पहुंचे भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर का बयान काफी वायरल हुआ, लेकिन अब चंद्रशेखर ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है और उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरह से तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने भी चेतावानी दे डाली।
दरअसल मुज़फ्फरनगर के पुरकाजी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने का वीडियो खबरों में दिखाया गया जिसमें भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर ने कहा कि जितनी भीड़ यहां खड़ी है, उसे सिर्फ एक बार मेरे इशारे का इंतजार है। अगर हम भारत बंद करना जानते हैं तो हम भारत को जलाना भी जानते हैं। सब्र का इम्तिहान नहीं लिया जाए, एक सीमा होती है उत्पीड़न की भी। उन्होंने कहा कि भाजपा बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म करना चाहती है और बहुजन को गुलाम बनाना चाह रही हैं। हमे लाठी उठाने पर मत मजबूर न किया जाए। इस दौरान हिन्दू मुस्लिम एकता के नारे लगाये गए।
वहीं चंद्रशेखर का कहना है कि कुछ मीडिया समूहों ने कुछ इस तरह पेश किया जिसमें वह कहते दिख रहे हैं- हम भारत बंद करना जानते हैं तो ‘जलाना’ भी जानते हैं। चंद्रशेखर का दावा है कि उन्होंने ‘हम भारत को बंद करना जानते हैं तो चलाना भी जानते हैं’ बोला था। चंद्रशेखर आजाद ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप मेरा पूरा भाषण सुन सकते हैं, जिसमें मैंने भारत चलाना बोला है। जिस भी मीडिया ने ‘चलाना’ की जगह ‘जलाना’ कहा है वह तुरंत माफी मांगे और भीम आर्मी के खिलाफ साजिश करना बंद करे, वरना मैं मानहानि का मुकदमा करूंगा।’

Home / Muzaffarnagar / भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने नहीं कहा था भारत जलाने की बात, जाने क्या कहा था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो