scriptउत्तर प्रदेश में बड़ा खाद्यान्न घोटाला, एक आधार कार्ड का कई राशन कार्डों में हुआ इस्तेमाल | big food scandal in up: one aadhar card used in several ration cards | Patrika News
मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश में बड़ा खाद्यान्न घोटाला, एक आधार कार्ड का कई राशन कार्डों में हुआ इस्तेमाल

करोड़ों रुपये के इस खाद्यान्न घोटाले के सामने आने के बाद लखनऊ से दिल्ली तक हड़कंप मच गया है।

मुजफ्फरनगरAug 27, 2018 / 07:32 pm

Rahul Chauhan

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा खाद्यान्न घोटाला सामने आया है, जिसमें खाद्यान्न माफियाओं द्वारा हैकरों से मिलीभगत कर गरीबों के पेट मेंं जाने वाला करोड़ों का राशन बेच कर अपनी तिजोरियों में भर लिया है। इस दौरान जनपद स्तर से लेकर लखनऊ तक खाद्य विभाग के अधिकारी गहरी नींद में सोते रहे। घोटाले का खुलासा हुआ तो खाद्य विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी और मामले की छानबीन के लिए टीम गठित की गई। जनपद मुजफ्फरनगर की अगर बात करें तो इस घोटाले की जांच जनपद में भी पहुंच गई है। जांच में मुजफ्फरनगर में अभी तक 64 आधार कार्ड चिन्हित किए गए हैं, जो 19795 राशन कार्डों में इस्तेमाल किए गए हैं। जिनको लेकर मुजफ्फरनगर में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें

इस योजना के तहत अगले पांच साल में मिलेंगी दस लाख लोगों को नौकरी, इतना होगा वेतन


दरअसल खाद्य विभाग में करोड़ों का खाद्यान्न घोटाले का मामला सामने आया है, जिसमें 44 जिले ऐसे बताए जा रहे हैं जिनमें जांच में ज्यादा गड़बड़ी मिली है। अनाज माफियाओं ने हैकरों से मिलीभगत कर आधार कार्ड हैक कर उनके द्वारा राशनकार्डों में हेराफेरी के जरिए करोड़ों रुपए का गरीबों का राशन हड़प लिया है। इन जिलों में लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, व गौतमबुद्धनगर सहित कई जिलों में आरोपियों के खिलाफ जांच कर मुकदमा दर्ज कराने की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस शहर में 30 अगस्त को होगी महापंचायत, 101 गांव के दलित लेंगे हिस्सा


जनपद मुजफ्फरनगर की अगर बात करें तो यहां 64 आधार कार्ड नंबर सामने आए हैं, जिन्हें लगभग 19795 राशन कार्डों में इस्तेमाल करके गरीबों के हक पर डाका डाला गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को भी करोड़ों का चूना लगाया है। पिछले कई माह से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में माफियाओं द्वारा सेंध लगाकर गरीबों का बेचा जा रहा था। खाद्य विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद सोते रहे। जब मामले का खुलासा हुआ तो यूपी सरकार के अधिकारियों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। आनन-फानन में मामले की जांच कराई गई तो बड़ा घोटाला खुलकर सामने आ गया। पुलिस हैकरों की तलाश में जुट गई है। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि किस आधार कार्ड को कितने-कितने और किन-किन राशन कार्डों में इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही किस राशन डीलर पर कितना खाद्यान्न अवैध रूप से जाता रहा है। घोटाला खुलने के बाद राशन डीलरों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें

बहन बनकर बंदियों से जेल में मिलने पहुंची महिलाएं, पुलिस ने देखी यह करतूत तो खुल गर्इ सच्चार्इ


जानिए किस जिले में कितना घोटाला
जनपद मुजफ्फरनगर में 64 आधार कार्डों के नम्बरों का 19,795, राशन कार्डों में इस्तेमाल किया गया , जनपद शामली में 9 आधार कार्डों के नम्बरों का इस्तेमाल 463 राशन कार्डों में इस्तेमाल किया गया, जनपद इलाहाबाद में 107 आधार कार्डों के नंबरों का 37574 राशन कार्ड में जनपद मेरठ में 108 आधार कार्ड के नंबर को 27324, गाजियाबाद में 69 कार्डों का 16,568, गौतमबुद्धनगर में 36 कार्डों का 16058, कानपुर नगर 17 कार्डों का 9292, बिजनौर में 37 कार्डों का 8837, आगरा में 41 कार्डों का 8468, मुरादाबाद में 83 कार्डों का 6718।
यह भी देखें-रक्षाबंधन पर एसएसपी का अनोखा गिफ्ट

लखनऊ में 24 कार्डों का 4794, सहारनपुर में 7 कार्डों का 3700, गाजीपुर में 31 कार्डों का 3065, अमरोहा में 32 कार्डों का 2527, वाराणसी में 13 कार्डों का 2064, फतेहपुर में 7 कार्डों का 1898, जालौन 7 कार्डों का 1870, फिरोजाबाद में 6 कार्डों का 1510, मऊ 21 कार्डों का 1509, कन्नौज 10 कार्डों का 1325, बरेली 4 कार्डों का 1299, इटावा 9 कार्डों का 1135, हाथरस में 5 कार्डों का 1065, बागपत 13 कार्डों का 1024, मिर्जापुर 7 कार्डों का 1023, रायबरेली में 9 कार्डों का 927, मैनपुरी में 7 कार्डों का 898, ललितपुर में 5 कार्डों का 776, औरैया में 9 कार्डों का 665, मथुरा में 6 कार्डों का 488, बुलंदशहर में 7 कार्डों का 360, कासगंज में 2 कार्डों का 144, बहराइच में 21 कार्डों का 138, संत रविदासनगर में 3 कार्डों का 115, रामपुर में 2 कार्डों का 93, आजमगढ़ में 5 कार्डों का 70, कानपुर देहात में 2 कार्डों का 61, बलरामपुर में 3 कार्डों का 38, हमीरपुर में 1 कार्ड का 29 , अलीगढ़ में 3 कार्डों का 356, सुल्तानपुर 3 कार्डों का 279, गोंडा में 2 कार्डों का 209, हापुड़ में 2 आधार कार्डों के नंबर का 186 बार इस्तेमाल कर अनाज वितरण में गड़बड़ी की सूचना मिली है। जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पूर्ति अधिकारी सुनील पुष्कर ने घोटाले की जानकारी देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात स्वीकारी है।

Home / Muzaffarnagar / उत्तर प्रदेश में बड़ा खाद्यान्न घोटाला, एक आधार कार्ड का कई राशन कार्डों में हुआ इस्तेमाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो