script5 राज्यों में मिली हार के बाद अब भाजपा विधायक ने जुगाड़ से जिताने की कही बात, मचा बवाल | BJP MLA says to worker to make jugar to defeat apposition | Patrika News
मुजफ्फरनगर

5 राज्यों में मिली हार के बाद अब भाजपा विधायक ने जुगाड़ से जिताने की कही बात, मचा बवाल

भाजपा विधायक ने जीत के लिए दिया चौंकाने वाला मंत्र

मुजफ्फरनगरDec 16, 2018 / 04:42 pm

Iftekhar

saini

5 राज्यों में मिली हार के बाद अब भाजपा विधायक ने जुगाड़ से जिताने की कही बात, मचा बवाल

मुजफ्फरनगर. खतौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी अपनी भाषण शैली को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। आज फिर विधायक विक्रम सैनी ने कमल संदेश यात्रा के समापन अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को 2019 लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जुगाड़ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुछ भी जुगाड़ लगाना 2019 जीतकर दिखाना है। मगर जब मीडिया ने इस बाबत उनसे सवाल किया तो विधायक उससे मुकर गए। जुगाड़ के बजाय 2019 में विकास के नाम पर 350 सीट लाने की बात कही।

उत्तर प्रदेश में पिछले 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता को सरकार के विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए घर-घर जाकर लोगों से मिलकर सरकार की उपलब्धियों को बताने का कार्यक्रम शुरू किया गया था, जिसका नाम कमल संदेश यात्रा रखा था। जनपद मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा क्षेत्र में कमल संदेश यात्रा के समापन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह सैनी ने कमल संदेश यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने और आभार व्यक्त करने के लिए बुलाया था, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए मंच से कह डाला कि कुछ भी जुगाड़ करों, लेकिन 2019 में जीत कर दिखाना है। इस पर जब मीडिया ने उनसे बात की तो बोले हमारी कमल संदेश पद यात्रा 1 तारीख से 15 चली थी। उसी का आज समापन समारोह था, जो कार्यकर्ता उसमें शामिल रहे उनका सम्मान समारोह किया गया। हम जुगाड़ से नहीं चुनाव जीतेंगे, क्योंकि जनता हमारे साथ है। जुगाड़ कुछ नहीं है। देश का विकास कर रहे हैं देश के लिए काम कर रहे हैं जनता के लिए काम कर रहे हैं किसानों के लिए काम कर रहे हैं हमारी जीत है जो साडे 4 साल मोदी सरकार को हुआ है जो काम और योजनाएं चलाई हैं जनता तक बताना यह सब एजेंडा था वोट तो हमारे भी उतने ही है लेकिन मध्यप्रदेश में वोट प्रतिशत ज्यादा रहा लेकिन चार सीट कम रह गई और राजस्थान में तो बदलती ही रहती है 2019 में 350 सीट आएगी, जिन्हें कोई रोक नही सकता।

Home / Muzaffarnagar / 5 राज्यों में मिली हार के बाद अब भाजपा विधायक ने जुगाड़ से जिताने की कही बात, मचा बवाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो