scriptमुज़फ़्फ़रनगर दंगाः केस वापस लेने के मामले में योगी सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई याचिका | Communal riot victim reach supreme court against Yogi Gov decision | Patrika News
मुजफ्फरनगर

मुज़फ़्फ़रनगर दंगाः केस वापस लेने के मामले में योगी सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई याचिका

मुज़फ़्फ़रनगर में वर्ष 2013 के दंगे में करीब 60 लोगों की मौत हो गई थी और 50,000 से ज्यादा लोग विस्थापित होने को मजबूर हो गए थे

मुजफ्फरनगरJul 16, 2018 / 03:31 pm

Iftekhar

muzaffarnagar violence

मुज़फ़्फ़रनगर दंगाः केस वापस लेने के मामले में योगी सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई याचिका

मुजफ्फरनगर. वर्ष 2013 के दंगे में मारे गए लोगों के परिजनों को मरहम लगाने के बजाय दंगे के आरोपी अपने नेताओं और समर्थकों को आरोप मुक्त करने की योगी सरकार की चाल को बड़ा धक्का लग सकता है। दरअसल, दंगा पीड़ित शामली निवासी इमरान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायरकर योगी सरकार की इस पहल पर रोक लगाने की मांग की है। पीड़ित ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि योगी सरकार जिन मामलों को वापस लेने का प्रयास कर रही है, उनमें उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, भाजपा सांसद भारतेंदु सिंह, भाजपा विधायक उमेश मलिक और वीहिप नेत्री साध्वी प्राची आरोपी हैं। इसके साथ ही इस याचिका में मुज़फ़्फ़रनगर दंगों के मामलों को दिल्ली या उत्तर प्रदेश से बाहर किसी उचित स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश देने की भी मांग की गई है, ताकि मामले में निष्पक्ष और बिना किसी दबाव के सुनवाई हो सके।

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के शामली में सांप्रदायिक हिंसा, पथराव और फायरिंग से इलाके में फैली दहशत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी याचिका में दंगा पीड़ित इमरान ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार को निर्देशित करने के लिए शीर्ष अदालत के हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने अपनी याचिका में लिखा है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को निर्देश दिए जाएं कि वे अपने उन प्रयासों को बंद कर दें, जिनका उद्देश्य अपने अधिकारियों को अभियोजन पक्ष द्वारा केस वापस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इमरान ने दावा किया कि केसों को वापस लेने से कई शक्तिशाली स्थानीय नेताओं को कथित रूप से लाभ होगा, जिन पर दंगों के समय से सांप्रदायिक हवा बनाने के उद्देश्य से घृणास्पद भाषणों का उपयोग करने के आरोप हैं।

यह भी पढ़ेंः मुन्ना बजरंगी हत्याकांडः मुख्य आरोपी सुनील राठी पर कसा शिकंजा, इस खतरनाक जेल में किया गया शिफ्ट

दंगे में 60 लोगों की हुई थी मौत
गौरतलब है कि अगस्त-सितंबर 2013 में पूरे देश को हिला देने वाले इस सांप्रदायिक दंगों में करीब 60 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। इस दंगे के कारण 50,000 से अधिक लोगों को विस्थापन का दर्द झेलना पड़ा था।

यह भी पढ़ेंः छोटा हरिद्वार में स्नान के वक्त श्रद्धालुओं को डुबोकर मारने वाले गोताखोरों की खौफनाक सच्चाई आई सामने

ये हैं मुजफ्फरनगर दंगे के मुख्य आरोपी
दरअसल, मुजफ्फरनगर दंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नेत्री साध्वी प्राची, खतौली से भाजपा विधायक उमेश मलिक और योगी सरकार में मंत्री सुरेश राणा के साथ ही भाजपा सांसद भारतेंदु सिंह पर दंगों के दौरान भीड़ को उकसाने और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप हैं।

यह भी पढ़ेंः छोटा हिरद्वार में श्रद्धालुओं को डुबोने वाले गोताखार से बचकर निकली युवती ने बताई ये सच्चाई

केस वापस लेने के लिए अब तक के प्रयास
गौरतलब है कि शामली और मुज़फ़्फ़रनगर के अलग-अलग थानों में 1,450 लोगों के खिलाफ 500 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि, साल के शुरुआत में राज्य के क़ानून विभाग ने मुज़फ़्फ़रनगर और शामली के जिला अधिकारियों को दो पत्र भेजे और उनसे इन मामलों को वापस लेने की संभावनाओं पर राय मांगी थी। इसके कुछ दिनों बाद मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने भाजपा नेताओं और हिंदुओं के खिलाफ दर्ज 131 मामलों को वापस लेने की प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश जारी किए थे। गौरतलब है कि सीएम आदित्यनाथ का यह फैसला उच्च स्तर के खाप पंचायत प्रतिनिधिमंडल की बैठक के बाद आया था, जिसका नेतृत्व बालियान ने किया था। इसके बाद राज्य सरकार को मामले वापस लेने का मसौदा पेश किया गया था।

Hindi News/ Muzaffarnagar / मुज़फ़्फ़रनगर दंगाः केस वापस लेने के मामले में योगी सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई याचिका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो